Ather Energy Rizta Electric Scooter: बेंगलुरु की कंपनी Ather Energy अपने आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta की टेस्टिंग कर रही है। कंपनी का दावा है कि यह उनके मौजूदा स्कूटरों से काफी बड़ा होगा। सामने आईं तस्वीरों में भी ये काफी बड़ा दिख रहा है। खासकर इसकी सीट और फुटबोर्ड काफी बड़े नज़र आ रहे हैं। अब कंपनी के सीईओ तरुण मेहता ने सोशल मीडिया पर इसकी सीट के साइज़ को लेकर एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इसकी सीट का मुकाबला Honda Activa और Ola Electric S1 से किया है। आपको बता दें कि Ather इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को जून 2024 में Ather Community Day पर लॉन्च करेगी।
तरुण मेहता ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किए हैं, उनमें Rizta की सीट के पास Honda Activa और Ola Electric S1 की सीटें रखी गई हैं। फोटो और वीडियो देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि Rizta की सीट वाकई काफी बड़ी होने वाली है। ऐसा लग रहा है कि Rizta की सीट Ola S1 के मुकाबले करीब 20% बढ़ गई है। इसका मतलब है कि ये ज्यादा आरामदायक होगी। इस पर दो लोग पूरी सहजता से बैठकर आराम से सफर कर सकेंगे। सीट के मामले में Ather Rizta इंडस्ट्री के बाकी स्कूटरों से आगे निकलती दिख रही है।
टेस्टिंग में हुआ खुलासा, ये हैं खासियतें
Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। टेस्ट म्यूल में छिपे होने के बावजूद इसके कई फीचर्स सामने आ गए हैं। ये मौजूदा Ather 450X लाइनअप से ज्यादा बड़े साइज़ में दिख रहा है। आपको बता दें कि इसे बेंगलुरु की ही सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। Rizta की टेस्टिंग के दौरान इस पर दो लोग बैठे हुए थे। इस ई-स्कूटर में एक बड़ा फ्लोरबोर्ड एरिया देखने को मिलता है। इस पर कुछ सामान रखा हुआ था, फिर भी जगह बची थी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लंबी सीट है। लंबी सीट में सामान रखने के लिए एक पाइनॉल भी शामिल है।
There are a lot folks who love @atherenergy but wanted a bigger scooter from us. So when we were designing our family scooter we made sure we tick that box. I wanted to give you all a sneak peek of what we mean by "bigger."
— Tarun Mehta (@tarunsmehta) February 2, 2024
To give you a perspective, here is the seat of one of… pic.twitter.com/O3KYsfceyx
फीचर्स की लिस्ट भी धांसू
Ather Rizzta में हॉरिजेंटल बार-टाइप हेडलाइट, टेल लैंप, फुल-एलईडी लाइटिंग, पूरी तरह से डिजिटल स्क्रीन, राइड मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स होंगे। इसके अलावा इसमें 12-इंच के फ्रंट और रियर व्हील के साथ रियर ग्रैब रेल होगी। टेस्टिंग के तरीके से ये भी साफ है कि ये काफी पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। हालांकि, इसके ज्यादातर फीचर्स को इस्तेमाल और परिवार को ध्यान में रखकर दिया जा सकता है। फिलहाल रेंज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन ये 150 किमी से ऊपर की रेंज के साथ आ सकता है।
बड़ी बैटरी और तगड़ी रफ्तार का वादा
Ather अपने नए फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट सस्पेंशन के साथ दोनों तरफ डिस्क ब्रेक देगी। स्कूटर नए मोटर सेटअप और बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकता है। ये मौजूदा 450X स्कूटरों से बेहतर और हाई रेंज वाला होगा। इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड भी ज्यादा होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.25 से 1.45 लाख रुपये रहने का अनुमान है।
Read Also: अब पेट्रोल की जगह इस तेल से चलेगी Bajaj Pulsar, कंपनी ने दिखाया नया अवतार