Ather Energy 450S Electric Scooter : भारत समेत दुनिया भर में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है, जो कम खर्च में बेहतरीन रेंज देते है। ऐसे में बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिसका नाम Ather Energy 450S रखा गया है।
Ather Energy 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर को जनता के सामने 3 अगस्त 2023 को उतारा जाएगा, जिसकी कीमत 1,29,999 रुपए तय की गई है। इतना ही नहीं एथर एनर्जी ने 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसके लिए ग्राहक को 2,500 रुपए की टोकन मनी जमा करनी होगी।
Ather 450S के शानदार फीचर्स
Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 KWH की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज होने पर 115 किलोमीटर की रेंज देती है। वहीं इस 450S ई स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है, जबकि कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 3.9 सेकेंड्स का वक्त लगता है।
इतना ही नहीं एथर एनर्जी ने 450S को आकर्षक बनाने के लिए 7.0 इंच की टचस्क्रीन भी दी है, जबकि इसमें कलर एलसीडी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और चार्जिंग पोर्ट जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम खर्च में अच्छी रेंज देता है, जिसका भारतीय मार्केट में OLA S1 से सीधा मुकाबला होगा।
Read Also: रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देगा Triumph Speed 400, शानदार लुक के साथ बेहतरीन माइलेज