Homeटेक & ऑटोस्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए लॉन्च हुआ Asus का धांसू Chromebook...

स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए लॉन्च हुआ Asus का धांसू Chromebook CM14, कीमत सिर्फ ₹26,990

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Asus Chromebook CM14: भारत में छात्रों और ऑफिस कामकाजी लोगों के लिए खुशखबरी! ASUS ने अपना नया बजट लैपटॉप ASUS Chromebook CM14 लॉन्च किया है। स्टाइलिश डिजाइन और दमदार परफॉरमेंस से लैस ये लैपटॉप पढ़ाई और ऑफिस के कामों को आसान बना देगा। आइए जानते हैं इसकी खासियतें और कीमत।

180 डिग्री खुलने वाला डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ

ASUS Chromebook CM14 में 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जो 180 डिग्री तक खुल सकता है। इससे ग्रुप प्रोजेक्ट्स या प्रस्तुतियों के दौरान काम करना काफी सहज हो जाएगा। साथ ही, 42Wh की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 15 घंटे तक का साथ देने का दावा करती है। तो अब लंबे लेक्चर्स या मीटिंग्स के दौरान भी चार्जर ढूंढने की चिंता नहीं रहेगी।

तेज़ परफॉरमेंस और ample स्टोरेज

MediaTek Companio 520 प्रोसेसर और 8GB रैम से लैस ये लैपटॉप दैनिक कार्यों को बड़ी ही आसानी से पूरा करता है। खास बात यह है कि इसमें 128GB स्टोरेज दी गई है, जो आम बजट क्रोमबुक्स में मिलने वाले 64GB से दोगुना है। साथ ही, अतिरिक्त स्टोरेज के लिए इसमें एक microSD कार्ड स्लॉट भी मौजूद है।

बेहतर कनेक्टिविटी और फास्ट चार्जिंग

ASUS Chromebook CM14 में Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.3 जैसे लेटेस्ट वायरलेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो तेज और सुचारू कनेक्टिविटी सुनिश्चित करती है। इसके अलावा, USB-C पोर्ट के जरिए 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिससे कम समय में ही बैटरी को चार्ज किया जा सकता है।

कीमत और उपलब्धता

ASUS Chromebook CM14 की कीमत ₹26,990 रखी गई है। इसे आप अमेज़न इंडिया से ग्रेविटी ग्रे रंग विकल्प में खरीद सकते हैं। साथ ही, आपको 12 महीने के लिए 100GB Google One क्लाउड स्टोरेज का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जाएगा।

Read Also: 5000 रुपए सस्ता हुआ 12GB रैम वाला Xiaomi का सबसे महंगा फोन, जानिए नई कीमत और खासियतें

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular