HomeInnovationछत्तीसगढ़ के कुम्हार ने बनाया "मैजिक दीया" , 24 घंटे तक लगातार...

छत्तीसगढ़ के कुम्हार ने बनाया “मैजिक दीया” , 24 घंटे तक लगातार जल सकता है, बड़ी संख्या में मिले ऑर्डर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दीवाली दीपों का त्यौहार माना जाता है। अब बस इसे आने में कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। तरह-तरह के दीपों से बाजारें भी सज चुकी हैं। ऐसे में हर किसी की चाहत होती है कि वह कोई ऐसा दीया ले जो ज़्यादा समय तक जल सके। तो अब आपकी यही समस्या हल होने वाली है, क्योंकि बाज़ार में एक ऐसा दीया आ चुका है जो 24 घंटे तक बिना बुझे चल सकता है।

अशोक चक्रधारी (Ashok Chakradhari) जो छत्तीसगढ़ के बस्तर ज़िले के कोंडागांव नाम के एक छोटे से गाँव के रहने वाले हैं। पेशे से वह एक कुम्हार का काम करते हैं। उन्होंने मिट्टी का एक ऐसा दीपक बनाया है, जो 24 घंटे तक आराम से जल सकता है। अपने इस दीए का नाम उन्होंने “मैजिक लैंप” यानी जादुई दीया रखा है।

एक बातचीत के दौरान अशोक चक्रधारी ने बताया कि दिवाली को लेकर फिलहाल उनके पास बहुत सारे दिए बनाने के ऑर्डर्स आए है। इनके इस जादुई दीए की खासियत है कि उसमें तेल का फ्लो अपने आप ही होता है। उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा था जिसमें एक दिया काफ़ी घंटों से चल रहा था। तब इन्होंने भी ऐसे दीए को डिजाइन करने के बारे में सोचा।

उन्होंने कहा कि “मैं हमेशा नए विचारों की तलाश में रहता हूँ, जो मेरी स्किल को चैलेंज करने के साथ-साथ मेरे आसपास के लोगों के लिए भी एक उपयोगी इनोवेशन हो।” 62 वर्षीय अशोक ने यह भी बताया कि “2019 में दिवाली से पहले मैं दीयों को तराशने के लिए एक नए डिज़ाइन की तलाश कर रहा था। तभी मुझे एक दीया दिखा, जिसमें तेल भरा रहता है ताकि दीया जलना बंद न हो। मुझे ये इतना पसंद आया कि मैंने इसे बनाने का फ़ैसला कर लिया।”

Ashok Chakradhari make magic lamp
ANI

उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान यह भी बताया कि मिट्टी के दीपक बनाने की कई तकनीकोंं को ऑनलाइन वीडियो देखने के बाद मैंने बनाया है और इसी तरह मैंने इस दिए को भी ऑनलाइन देखकर बनाना सीख गया। जिसके लिए मुझे हजारों में ऑर्डर्स आ रहे हैं।

अशोक चक्रधारी का यह इनोवेशन लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। लोग इसे दिवाली में खरीदने के लिए बहुत उत्सुक भी हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular