Who is Khrisha Shah: देश के सबसे अमीर अम्बानी परिवार (Ambani Family) के बेटे अनमोल अंबानी की शादी कृशा शाह के साथ हो गई है। दोस्तों आपको बता दें कि कृशा शाह अब अंबानी परिवार की बहू बन गई है।
कृशा शाह (Khrisha Shah) की शादी अनिल अंबानी एवं टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) के साथ 20 फरवरी को होनी तय हुई थी। कुछ समय पहले ही इनका प्री वेडिंग फंक्शन भी कंप्लीट हुआ था। आज हम आपको अंबानी परिवार की इस बहू के बारे में बताने जा रहे हैं।
जानिए हैं कौन हैं कृशा शाह (Who is Khrisha Shah)
आपको बता दें कि कृशा शाह एक बिजनेस वूमेन है और इसके साथ ही साथ यह एक सोशल वर्कर भी हैं। कृशा अपने भाई मिसाल शाह के साथ मिलकर के DYSCO नाम की कंपनी को संचालित करती हैं। यह इस कंपनी की कोफाउंडर भी है। 6 महीने पहले ही इन्होंने अपने पिता निकुंज शाह को हमेशा के लिए खो दिया है। इनके पिता निकुंज ग्रुप के चेयरमैन होने के साथ ही साथ मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर भी नियुक्त थे।
कृशा शाह की माँ नीलम शाह एक फैशन डिजाइनर हैं और इनकी बड़ी बहन भी हैं जो कि फैशन ब्लॉगर हैं। इनकी बहन लॉस एंजेलिस से मीडिया संचार एवं पत्रकारिता की डिग्री हासिल कर चुकी है। लेकिन यह डिग्री हासिल करने के बाद वह अपने पिता निकुंज शाह के साथ ही उनके बिजनेस को संभालती थी। हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने अपनी माँ के साथ फैशन इंडस्ट्री के काम को संभालना अधिक मुनासिब समझा। अब इनकी बहन वर्तमान समय में फैशन ब्लॉगर के तौर पर पहचान बना चुकी हैं।
क्या करती हैं कृशा की माँ
दोस्तों आपको बता दें कि कृशा शाह की माँ नीलम शाह ने मुंबई के सोफिया कॉलेज से फैशन में स्नातक की डिग्री हासिल की थी। वह एक एक्सपोर्ट कंपनी में बतौर फैशन डिजाइनर पर काम कर चुकी है। शादी के बाद वह 3 बच्चों की माँ बनी और इसके बाद इन्होंने अपने काम से ब्रेक ले लिया। 25 साल बाद जब इनके बच्चे अपने आप को संभालने लायक बड़े हो गए तब उन्होंने साल 2010 में अपनी बड़ी बेटी नृति के साथ में मिलकर के फिर से फैशन इंडस्ट्री का काम शुरू किया था।
भाई के साथ मिल कर संभाला पिता का बिजनेस
बता दें कि पिता निकुंज शाह के निधन के बाद कृशा एवं इनके भाई ने मिलकर की पिता की व्यापार की सारी जिम्मेदारियाँ संभाली और निकुंज ग्रुप को एक नया मुकाम दिया। कृशा इस कंपनी की को फाउंडर एवं सीईओ के तौर पर कार्यरत हैं। यह दोनों भाई-बहन 2016 से इस कंपनी को चला रहे थे। बता दें कि कृशा की यह कम्पनी बिजनेस नेटवर्क एवं प्लेटफार्म से सम्बंधित है जिसमें कृशा क्रिएटिव एवं मार्केटिंग का कार्य देखती हैं। वहीं इनके भाई सिस्टमैटिक एवं तकनीक से जुड़े मामलों पर ध्यान देते हैं।