Anand Prakash Chouksey House Look Like Taj Mahal – चाहे प्रेमी युगल हो या पति-पत्नी हर किसी को अपने पार्टनर को गिफ़्ट देना पसन्द होता है। कई लोग तो चाहते हैं कि वे अपने हमसफ़र को कोई ऐसा गिफ़्ट दें जो सबसे अलग हो और उसे सारी ज़िंदगी याद रहे।
ऐसा ही एक अनूठा गिफ्ट दिया है MP के रहने वाले एक शिक्षक ने, जिन्होंने अपनी वाइफ को हमारी सोच से भी परे इतना खूबसूरत और यूनिक गिफ्ट दिया है, जिसकी चर्चा आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई है। तो चलिए जानते हैं उनके इस अनोखे गिफ्ट के बारे में…
पत्नी को तोहफे में दिया हूबहू ताजमहल जैसा घर
हम जिन शख्स की बात कर रहे हैं उनका नाम है आनंद प्रकाश चौकसे (Anand prakash chouksey)। पेशे से शिक्षक आनंद प्रकाश चौकसे मध्यप्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) के रहने वाले हैं। जिन्होंने अपनी पत्नी को उपहारस्वरूप ताजमहल गिफ्ट कर दिया। आप शायद यह बात सुनकर चौंक गए होंगे, पर आपको बता दें कि दरअसल उन्होंने अपनी वाइफ़ को आगरा का वास्तविक ताजमहल गिफ्ट में नहीं दिया, बल्कि हूबहू ताजमहल जैसा एक खूबसूरत घर बनवाकर तोहफे में दिया है। (Anand Prakash Chouksey House)
असल में आनंद प्रकाश काफ़ी वक़्त से इस तरह का घर बनवाना चाहते थे और फिर उन्होंने अपनी इस सोच को हकीकत में बदल दिया। उन्होंने बहुत से अलग-अलग राज्यों की मदद लेकर यह घर बनवाया और अपनी पत्नी मंजूषा को गिफ्ट किया। ये घर बाहर से जितना शानदार दिखता है, अंदर से भी उतना ही आलीशान है। इस घर में 4 बेडरूम, एक किचन, एक लाइब्रेरी व एक मेडिटेशन रूम है। इसे बनकर तैयार होने में करीब 3 वर्षों का समय लगा।
पहले असली ताजमहल जा कर उसकी बनावट को समझा
ताजमहल जैसा घर बनवाना आसान नहीं था, इसलिए आंनद जी पहले अपनी वाइफ के साथ वास्तविक ताजमहल गए और वहाँ पर उसकी बनावट को देखा व समझा। फिर वे पुनः घर लौट गए और अपना यह घर को बनाने के लिए कंसलटिंग इंजीनियर प्रवीण चौकसे को इसकी जिम्मेदारी सौंपी।
इंजीनियर प्रवीण चौकसे को दी गई इस काम की जिम्मेदारी
हालांकि यह कार्य किसी के लिए भी पूरा करना कठिन था, पर प्रवीण चौकसे नामक इंजीनियर, जिन्हें यह घर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने भी आगरा जाकर पहले ताजमहल के क्षेत्रफल की बारिकियों को जांचा, परखा तथा उसके बाद वापस लौटकर घर बनाने का काम शुरू करवाया। (Anand Prakash Chouksey House)
देश के अलग-अलग कोने से कारीगर बुलाए गए
प्रवीण चौकसे के मुताबिक इस ताजमहल सदृश इस यह घर 90X90 के क्षेत्रफल में बनाया गया है और इसका बेसिक स्ट्रक्चर 60X60 का है। इस घर की डोम की ऊंचाई 29 फीट है। वे बताते हैं कि इस घर में ख़ास तरह की नक्काशी का काम करने के लिए बंगाल व इंदौर से कारीगरों को बुलवाया गया था। इसके अलावा इस घर की फ्लोरिंग की जिम्मेदारी राजस्थान के मकराना के कारीगरों को सौंपी गई थी। इसका फर्नीचर सूरत व मुंबई के कारीगरों ने बनाया। इसके साथ ही इसे बनाने में आगरा के कुशल कारीगरों की भी मदद ली गई।
घर बना आकर्षण का केंद्र
बता दें कि इस खूबसूरत घर (Anand Prakash Chouksey House) को अल्ट्रा टेक कम्पनी द्वारा इंडियन कंस्ट्रक्टिंग अल्ट्राटेक आउट स्टैंडिंग स्ट्रक्चर ऑफ एमपी का पुरस्कार प्रदान किया गया है। MP का यह ताजमहल अब लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और काफी दूर से लोग खासतौर पर इसे देखने आया करते हैं। इस आकर्षक घर को जो कोई भी देखता है मंत्रमुग्ध रह जाता है और इस ताजमहल की तारीफ किए बिना नहीं रह पाता है।