Homeटेक & ऑटोAmazon Prime ने अपने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, मेंबरशिप की कीमतों...

Amazon Prime ने अपने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, मेंबरशिप की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Amazon Prime: भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन का अड्डा बनते जा रहे हैं, जिसकी वजह से विभिन्न कंपनियों को काफी ज्यादा मुनाफा होता है। ऐसे में अमेजॉन प्राइम ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए मेंबरशिप की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसकी वजह से आने वाले समय पर अमेजॉन प्राइम पर मनोरंजन महंगा साबित हो सकता है।

अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) पर 1 महीने की मेंबरशिप लेने के लिए पहले 179 रुपए का भुगतान करना पड़ता है, लेकिन अब बढ़ी हुई कीमतों के चलते ग्राहक को 1 महीने की मेंबरशिप के लिए 299 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। यानी कंपनी ने 1 महीने की मेंबरशिप की कीमत में सीधे 120 रुपए की बढ़ोतरी की है।

वहीं अगर आप अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) पर तीन महीने की मेंबरशिप लेते हैं, तो इसके लिए आपको 599 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा जबकि पहले यह कीमत 459 रुपए होती थी। इसके अलावा अमेजॉन प्राइम की सालाना मेंबरशिप के लिए ग्राहक को 1, 499 रुपए खर्च करने होंगे, जबकि पहले इसके लिए 1, 000 से 1, 200 रुपए का भुगतान करना पड़ता था।

Read Also: अब WhatsApp चलाना हुआ और भी मजेदार, एक साथ 4 डिवाइस में कर सकते हैं लॉग इन

अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) की इन नई कीमतों को लागू किया जा चुका है, लिहाजा अगर आप अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप लेते हैं तो आपको बढ़े हुई कीमत का ही भुगतान करना पड़ेगा। हालांकि इसके साथ ही अमेजॉन ने यह भी साफ किया है कि इन कीमतों में लंबे समय तक कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, यानी ग्राहकों को आगे मेंबरशिप की फीस बढ़ने से राहत मिल गई है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular