Electric Bicycle: देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का विस्तार तेजी से हो रहा है। इसी क्रम में कंपनियाँ इलेक्ट्रिक गाड़ियों से लेकर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर रही है लेकिन अब मार्केट में इलेक्ट्रिक साइकिल की भी एंट्री हो चुकी है। इलेक्ट्रिक साइकिल में कई फीचर्स दिए गए हैं।
इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Bicycle) के बारे में बताने वाले हैं। जो पॉल्यूशन बिल्कुल भी नहीं करती हैं और इनमें कई स्मार्ट फीचर की सुविधा भी प्रदान की गई है तो चलिए जान लेते हैं इनकी डिटेल्स।
Virtus Motors Alpha M
यह कमाल की इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल 288 WHr लिथियम आयन बैटरी के साथ पैक्ड है। इसमें 250 वाट की मोटर दी गई है। इसमें फीचर्स के तौर पर कस्टम बिल्ड डायमंड फ्रेम प्रदान किया गया है। वहीं फ्रंट सस्पेंशन, चौड़े टायर और स्पोर्ट्स लुक के साथ हेंडलबार दिया गया है, खास बात है इसका वजन 20 किलोग्राम से भी कम है। यातायात के दौरान यह आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। इसको लाल, नीले और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध करवाया जाता है तथा इसकी कीमत 31,999 है।
Read Also: सिर्फ 12 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है ये Electric Scooter, स्पीड के मामले में भी सबसे आगे
Hero Lectro Unisex
इस इलेक्ट्रिक बाईसाइकिल को 30,604 रुपये की कीमत पर उपलब्ध करवाया जाता है। इसका वजन भी 20 किलोग्राम से कम है। इसे उच्च गुणवत्ता वाली एलुमिनियम मटेरियल का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है। इसमें 250 250वॉट बीएलडीसी मोटर की सुविधा दी गई है बता दें न यह साइकिल आईपी67 की रेटिंग के साथ आती है। इसको काले कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।
Enigma 700c orange electric bicycle
इस बाईसाइकिल में दमदार शक्ति के साथ बीएलडीसी 36 वोल्ट के साथ 250 वाट की लिथियम आयन बैटरी प्रदान की जाती है। इस पर 2 साल की गारंटी भी कंपनी प्रदान करती है। रोज-मर्रा के काम को निबटाने के लिए यह साइकिल बेस्ट विकल्प आपके लिए साबित हो सकती है।
इसमें डिस्प्ले मोड्स के साथ ip66 की रेटिंग दी गई है। उच्च गुणवत्ता के मामले में यह काफी शानदार है। इसको कंपनी के एप के द्वारा ऑपरेट किया जा सकता है। इसकी कीमत की बात करें तो यह 25, 999 रुपये की कीमत पर खरीदी जा सकती है।