Aadhaar Card Fraud : भारत में आधार कार्ड (Aadhaar Card) को एक बहुत ही अहम दस्तावेज माना जाता है, जिसकी मदद से आप कई सरकारी कामों को पूरा कर सकते हैं। ऐसे में इन दिनों आधार कार्ड की मदद से बहुत से फर्जी (Aadhaar Card Fraud) कामों को पूरा किया जा रहा है, जिसकी जानकारी आधार कार्ड धारक को भी नहीं होती है।
ऐसे में अगर आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) के जरिए हो रही इस धोखाधड़ी और फर्जीवाडे (Aadhar Card Misused) से बचना चाहते हैं, तो आपको अपने आधार कार्ड के इस्तेमाल से जुड़ी हिस्ट्री दिखनी होगी। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप घर बैठे यह जान सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां कहां किया जा रहा है।
इस तरह पता करें आधार कार्ड की हिस्ट्री
इस प्रक्रिया के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आपको ऊपर की तरफ राइट कॉर्नर में माय आधार (My Aadhaar) का ऑप्शन दिखाई देगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक टेब खुल जाएगी, जिसमें आपको Authentication History के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
ऐसा करने के बाद आपकी स्क्रिन पर एक नया पेट खुल जाएगा, जिसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा। इसके बाद ओटीपी (OTP) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 4 से 6 अंकों का ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को फिल करने के बाद आपकी स्क्रिन पर एक नया टेब ओपन हो जाएगा। ये भी पढ़ें – बैंक सम्बंधी धोखाधड़ी से बचने के लिए आज ही लॉक करें अपना आधार नंबर, फॉलो करें ये आसान तरीका
उस पेज पर आपको आधार कार्ड की हिस्ट्री से जुड़ी डेट्स भरनी होगी, यानि अगर आपको 1 अप्रैल से 6 अप्रैल के बीच की आधार हिस्ट्री देखनी है तो आपको उन तारीखों को पेज पर भरना होगा। इसके साथ ही आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर भी भरना होगा, जिसमें एक ओटीपी आएगा और उसके जरिए आधार धारक का वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा किया होगा।
ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपकी स्क्रिन पर आधार कार्ड की हिस्ट्री दिखाई देने लगेगी, जिसे देखकर आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कब, कहां और किस टाइम किया गया है। आप चाहे तो आधार हिस्ट्री को डाउनलोड भी कर सकते हैं, जिससे आपको आगे के लिए सहूलियत रहेगी।
गलत इस्तेमाल पर दर्ज करें शिकायत
अगर आपको हिस्ट्री में ऐसा कुछ दिखाई देता है, जब आपने अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल दस्तावेज के रूप में न किया हो तो संभव है कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल फर्जीवाडे के लिए किया गया है। ऐसे में आपको तुरंत UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर शिकायत दर्ज करवानी होगी, इसके अलावा आप [email protected] पर ई-मेल करके भी आधार संबंधी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
आधार कार्ड को कर सकते हैं लॉक
आपको बता दें कि आधार कार्ड संबंधी धोखाधड़ी से बचने के लिए UIDAI द्वारा एक अहम सेवा शुरू की गई है, जिसके तहत आप अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और वहां आधार प्रोफाइल लॉक की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है।
इसके अलावा जिन लोगों के पास ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है, वह SMS के जरिए भी अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं। ऐसे में आपकी जानकारी के बिना कोई आपके आधार कार्ड के फर्जी कामों के लिए इस्तेमाल नहीं कर पाएगा, वहीं अगर आपको आधार कार्ड को इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है तो आप आसान प्रक्रिया के तहत उसे दोबारा अनलॉक भी कर सकते हैं। ये भी पढ़ें – आपके Aadhar card पर कितने SIM कार्ड हैं चालू, घर बैठे मिलेगी सारी जानकारी, ये है आसान तरीका