10 Amazing Microscopic Images – अगर आप दुनिया की सबसे दिलचस्प और विचित्र चीजें देखने के शौकीन है, तो आपको एक माइक्रोस्कोप खरीदने की ज़रूरत होगी। जी हाँ… एक माइक्रोस्कोप आपको दुनिया की सबसे बेहतरीन चीजें दिखाने की क्षमता रखता है, जिनके बारे में आपने कभी नहीं सोचा होगा।
अगर आपके पास माइक्रोस्कोप होगा, तो आप उसमें लगे लेंस की मदद से बारीक से बारीक चीज को विशाल आकार में देख सकेंगे। ऐसा करने से आपको सामान्य-सी देखने वाली चीज भी बहुत ही रोमांचक लगेगी, फिर चाहे वह मधुमक्खी का डंक हो या फिर भी आपकी ख़ुद की जीभ-
ऐसी दिखती है इंसान की जीभ
जीभ मानव शरीर के सबसे कोमल और महत्त्वपूर्ण अंगों में से एक है, जो विभिन्न प्रकार के स्वाद पहचानने में हमारी मदद करती है। लेकिन क्या आपको पता है कि माइक्रोस्कोप से देखने पर इंसान की जीभ कैसी लगती है। अगर नहीं… तो हम आपको बता दें कि माइक्रोस्कोप से देखने पर आपको अपनी जीभ में कांटे की तरह लाल आकृति दिखाई देगी, यह आकृति जीभ पर मौजूद स्वाद कलिकाओं यानी Taste Buds की होती है।
मधुमक्खी का डंक
मधुमक्खी एक ऐसा कीट है, जिसका काटा घंटों तक दर्द में रहता है। मधुमक्खी अपने बचाव या छत्ते की रक्षा के लिए इंसान और दूसरे जीवों को डंक मारती है, जो बहुत ही दर्दनाक होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि माइक्रोस्कोप से देखने पर मधुमक्खी का डंक कैसा दिखाई देता है, अगर नहीं… तो हम आपको बता दें कि यह छोटा डंक असल में एक धारदार हथियार की लगता है। यही वज़ह है कि जब मधुमक्खी किसी को डंक मारती है, तो उसे बहुत दर्द होता है।
भयानक होता है चींटी का चेहरा
जमीन पर रेंगने वाली छोटी-सी चींटी को भले ही आप आते जाते गलती से दबोच देते हों, लेकिन अगर आप जीव को माइक्रोस्कोप से देखेंगे तो शायद डर जाएंगे। माइक्रोस्कोप से देखने पर चींटी का छोटा-सा मुंह बहुत ही विशाल और डरावना नज़र आता है, जिसमें गोल आंखों और उसके ऊपर मौजूद एटेना भी साफ़ साफ दिखाई देता है।
घास का खूबसूरत चेहरा
अगर आप माइक्रोस्कोप से हरी भरी घास को देखते हैं, तो उसकी आकृति आपको कुछ इस तस्वीर की तरह दिखाई देगी। माइक्रोस्कोप से देखने पर घास का अनोखा और हंसमुख रूप देखने को मिलता है, जो किसी उदास और रोते हुए इंसान का भी मूड फ्रेश कर सकता है।
गिटार की तार
अगर आप संगीत सुनने या गिटार बजाने के शौकीन हैं, तो यकीनन आपके गिटार के स्ट्रिंग यानी तार कई बार टूटी होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि माइक्रोस्कोप से यह स्ट्रिंग बिल्कुल बिजली के तार की तरह दिखाई देती है, अगर आपको यक़ीन न हो तो इस तस्वीर को देख लिजिए।
नमक की अनोखी आकृति
हर घर में इस्तेमाल होना वाला नमक दिखने में भले ही बहुत बारीक हो, लेकिन माइक्रोस्कोप पर इसकी छवि बहुत ही विचित्र लगती है। अगर आप नमक के कणों को माइक्रोस्कोप से देखते हैं, तो वह काफ़ी हद तक पत्थर के ब्लॉक की तरह दिखाई देंगे।
कैंसर सेल्स
आज कैंसर एक बहुत ही खतरनाक बीमारी का रूप ले चुका है, हालांकि इसके लिए अब हमारे देश में इलाज़ भी मौजूद है। लेकिन क्या आप जानते हैं कैंसर सेल्स कैसे दिखाई देते हैं, अगर नहीं… तो इस तस्वीर को ध्यान से देख लें। माइक्रोस्कोप से कैंसर सेल्स को देखने पर वह किसी रेशेदार और चिपचिपे तत्व की तरह दिखाई देते हैं, जो शरीर के अंगों से चिपक कर उसे कैंसर पीड़ित कर देते हैं।
मांसपेशी के टिशू
अपने शरीर के अंदर झांकने से ज़्यादा इंसान के लिए कोई और चीज दिलचस्प नहीं हो सकती है, क्योंकि हम अपने ही शरीर के बारे में बहुत ही कम जानकारी रखते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी मांसपेशियों के टिशूज़ को माइक्रोस्कोप से देखने की कोशिश करेंगे, तो वह आपको काफ़ी हद तक इस तस्वीर की तरह दिखाई देंगे। मानव शरीर में मौजूद टिशूज़ टूटे हुए तारों की समान नज़र आते हैं, जो बेहद विचित्र आकृति है।
रेत का असल रूप
अगर आप रेगिस्तान में पाई जाने वाली रेत को मामूली समझते हैं, तो आपको उसे एक बार माइक्रोस्कोप से देखने की ज़रूरत है। इस तस्वीर में नज़र आ रहे रंगीन तत्व रेत के कणों को माइक्रोस्कोप से देखने पर दिखाई देते हैं, क्यों है न यह तस्वीर बेहद दिलचस्प और विचित्र।
चॉक है या कोई डिजाइनर बॉल
आपने स्कूल में टीचर को चॉक का इस्तेमाल करते हुए तो देखा ही होगा, वहीं कुछ लोग इसे खाना भी पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि लंबी और सफेद रंग की यह चॉक माइक्रोस्कोप से कैसी दिखाई देती है। अगर नहीं… तो हम आपको बता दें कि माइक्रोस्कोप से देखने पर चॉक की यह खूबसूरत डिजाइन वाली आकृति दिखाई देती है, जो किसी डिजाइनर बॉल की तरह लगती है।
ये थी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में इस्तेमाल होने वाली आम चीजें, जो माइक्रोस्कोप से देखने पर बहुत ही दिलचस्प लगती हैं। तो आप माइक्रोस्कोप से कौन-सी चीज देखना पसंद करेंगे।