Homeदिन के सिर्फ 4 से 5 घंटे काम करके कमा सकते हैं...

दिन के सिर्फ 4 से 5 घंटे काम करके कमा सकते हैं 60 हज़ार रुपए, ये कंपनी दे रही है सुनहरा अवसर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Earn money with amazon – एक तरफ़ जहाँ कोरोना महामारी की वज़ह से विश्व भर में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ़ कई लोगों को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा। लेकिन आप चाहे तो इस घाटे को मुनाफे में बदल सकते हैं, वह भी सिर्फ़ कुछ घंटे काम करके।

दरअसल मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन इंडिया ( Amazon India ) बेरोज़गारों के लिए बंपर भर्तियाँ लेकर आई है, जिसमें कर्मचारियों को रोजाना 4 घंटे काम करना होगा और बदले में वह महीने में 55, 000 से 60, 000 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। तो आइए विस्तार से जानते हैं इस मजेदार नौकरी के बारे में-

Earn-money-with-amazon

डिलीवरी बॉय की बंपर भर्ती Earn money with amazon

यह तो हम भी जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में Amazon ने भारत में अपने पैर काफ़ी अच्छी तरह से जमा लिये हैं, जिसकी वज़ह से उसके प्रोडक्ट्स की मांग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में अमेजॉन को डिलीवरी बॉयज़ की ज़रूरत है, जो कम समय में प्रोडक्ट को ग्राहकों तक पहुँचा सके।

ऐसे में देश के लाखों युवाओं व बेरोज़गार लोगों के पास मौका है कि वह अमेजॉन कंपनी के साथ बतौर डिलीवरी बॉय जुड़ सकते हैं, जिसके लिए उन्हें कंपनी के वेयरहाउस से संपर्क करना होगा। इसके साथ ही आवेदन करने के लिए बाइक व लाइसेंस का होना अनिवार्य है।

दिनभर में इतने प्रोडक्ट्स की करनी होगी डिलीवरी

अमेजॉन ने लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए आकर्षक मुनाफे और सैलेरी का प्रस्ताव तो रखा ही है, इसके साथ ही डिलीवर होने वाले प्रोडक्ट्स की सीमा की तय की है। डिलीवरी बॉय को एक दिन में 100 से 150 प्रोडक्ट्स वेयरहाउस से उठाने होंगे और उन्हें ग्राहकों के घर तक पहुँचाना होगा। अमेजॉन कंपनी के ज्यादातर वेयरहाउस 10 से 15 किलोमीटर के अंदर आने वाले एड्रेस पर डिलीवरी-सी सेवा देते हैं। ऐसे में वेयरहाउस जिस जगह पर मौजूद होगा, डिलीवरी बॉय को वहाँ से 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले एड्रेस पर ही डिलीवरी करनी होगी।

इतने एरिया को कवर करने और रोजाना 100 से 150 प्रोडक्ट्स घर तक पहुँचाने में डिलीवरी बॉय को मुश्किल से 4 से 5 घंटे का समय लगता है। ऐसे में आप दिन के 4-5 घंटे काम करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं, इतना ही नहीं आप चाहे तो तय सीमा से ज़्यादा डिलीवरी भी कर सकते हैं।

अपनी मर्जी से चुन सकते हैं टाइमिंग

Amezon के साथ बतौर डिलीवरी बॉय जुड़ने के बाद आप अपनी इच्छा और काम के हिसाब से डिलीवरी की टाइमिंग चुन सकते हैं। इसके लिए आपको सुबह 7 बजे से रात के 8 बजे के बीच कोई भी एक शॉल्ट चुनना होगा, जिसमें आप डिलीवरी करना पसंद करेंगे।

ऐसे में आप चाहे तो पूरा दिन भी डिलीवरी का काम कर सकते हैं या फिर 4 से 5 घंटे वाले शॉल्ट में प्रोडक्ट डिलीवर करके अपनी सर्विस दे सकते हैं। हालांकि दोनों ही कामों में कंपनी के साथ-साथ डिलीवरी बॉय का मुनाफा होना भी तय है।

कैसे होगी ज़्यादा इनकम?

Amazon Delivery Boy Salary – आमतौर पर अगर कोई डिलीवरी बॉय किसी फूड कंपनी या ब्रांड के साथ मिलकर रेगुलर डिलीवरी का काम करता है, तो उसके महीने में 10 से 12 हज़ार की सैलेरी दी जाती है। वहीं कुछ कंपनियाँ तो डिलीवरी बॉय को पेट्रोल का ख़र्च भी अलग से नहीं देती है, ऐसे में लोगों को यह काम बहुत मजबूरी में करना पड़ता है। लेकिन अमेजॉन कंपनी अपने साथ जुड़ने वाले डिलीवरी बॉय को सैलेरी के साथ-साथ हर पैकेज की डिलीवरी पर 10 से 15 रुपए इंसेंटिव के तौर पर देगी, जिससे महीने में अच्छी खासी रक़म कमाई जा सकती है।

ऐसे में अगर एक डिलीवरी बॉय दिन में 150 पैकेज डिलीवर करता है और उसके लिए उसे 10 रुपए प्रति पैकेज इंसेंटिव मिलता है, तो वह महीने में 45, 000 रुपए की कमाई आराम से कर सकता है। इस तरह अमेजॉन डिलीवरी बॉय को 12 से 15 रुपए सैलेरी के साथ-साथ प्रति पैकेज पर 10 रुपए का इंसेंटिव देती है, तो डिलीवरी बॉय महीने में 55, 000 से 60, 000 रुपए तक कमा सकता है। वह भी पूरे दिन में 4 से 5 घंटे काम करके, अगर आप ज़्यादा पैकेज डिलीवर करते हैं तो उसका इंसेंटिव अलग से मिलेगा।

55 से 60 हज़ार की कमाई में अगर पेट्रोल का ख़र्च अलग कर दिया जाए, तो भी डिलीवरी बॉय को नुक़सान नहीं होगा और महीने के 45 हज़ार रुपए सीधा उसकी जेब में जाएंगे।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular