Homeसास की चहेती बहू बनना चाहती हैं तो अपनाइए ये ख़ास टिप्स,...

सास की चहेती बहू बनना चाहती हैं तो अपनाइए ये ख़ास टिप्स, पति से भी मिलेगा अधिक प्रेम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tips for Saas Bahu Relation in Hindi – आजकल आए दिन हमें आसपास से या मीडिया से सास-बहू के झगड़ों और मनमुटाव की खबरें सुनाई पड़ती हैं। सोशल मीडिया पर भी सास-बहू की लड़ाइयों के वीडियो जमकर वायरल होते हैं। बहुत कम जगह पर ऐसा देखने को मिलता है, जहाँ पर सास-बहू के बीच माँ और बेटी जैसे सम्बन्ध होते हैं। वर्तमान समय में जहाँ महंगाई बढ़ती जा रही है, इसलिए घर चलाने के लिए पत्नियाँ भी अपने पति का हाथ बंटा रही हैं, ताकि उनके परिवार को किसी तरह की दिक्कत ना आए, ऐसे में कई बार वर्किंग वूमेन्स के लिए घर व बाहर दोनों जगह की जिम्मेदारी उठाना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि बिजी होने के कारण उनके पास दूसरे कामों के लिए समय ही नहीं बचता है।

खासतौर पर जो महिलाएँ जॉइंट फैमिली में रहती हैं, उनके लिए तो यह सब मैनेज करने और पति व परिवार के दूसरे मेम्बर्स का ध्यान रखना काफ़ी कठिन हो जाता है। यही वज़ह है कि सास बहू के बीच मनमुटाव हो जाता है। यदि आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है, यानी आपके व अपनी सास से सम्बंध अच्छे नहीं हैं तो आपको टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे सिंपल टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी सास की ना सिर्फ़ चहेती बहू बल्कि उनकी दोस्त भी बन सकती हैं।

saas-bahu-relationship-in-hindi

सास की पसंद-नापसंद जानिए

अगर आपको अपनी सास से सम्बंध मधुर बनाने हैं तो केवल अपने पति की ही पसंद को इंपॉर्टेंस ना दें बल्कि अपनी सास की पसंद के बारे में भी जानिए। आमतौर पर सभी महिलाओं को शॉपिंग करना और घूमना फिरना अच्छा लगता है इसलिए यदि आप अपनी सास के साथ शॉपिंग पर जाएंगी और उनको अच्छी-अच्छी चीजें ट्राई कराएंगी, तो यक़ीन मानिए आप उनके दिल में अपनी जगह बना लेंगी। उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए उनके साथ कोई मूवी देखने का प्लान भी बना सकती हैं।

उनके साथ शॉपिंग पर जाने का एक फायदा यह भी होगा कि आपको उनकी चॉइस का पता चलेगा। अतः फिर जब भी आपका मार्केट जाना हो तो अपनी सास के लिए कुछ ना कुछ ज़रूर लेकर आइए और मुस्कुराते हुए उन्हें दीजिए। उनकी पसंद के एक छोटे से गिफ्ट से भी उनके चेहरे पर स्माइल आएगी और वे आपसे खुश हो जाएंगी।

सबको टाइम दीजिए

सबकी फेवरेट बहू बनने के लिए अपने पति के अलावा सास-ससुर की बातों को भी ध्यानपूर्वक सुनिए। आपको परिवार में एक ऐसी भूमिका निभानी है जो उनके बीच एक पुल का काम करें। ऐसा करने पर आप सबकी चहेती तो बनेंगी ही, साथ ही परिवार के सदस्य व सास-ससुर आपसे हर मुद्दे पर सलाह-मशविरा करेंगे। ये सब करते वक़्त आपको अपनी मैरिड लाइफ के लिए अपनी पहचान व सोच में परिवर्तन लाने की कोई आवश्यकता नहीं है। केवल धीरज रखकर सबकी बातें सुनिए और अपनी बात सही तरीके से उनके बीच रखिए। जब भी किसी तरह की कोई गलतफहमी हो, तो आराम से बैठ कर उसे हल कीजिए। फिर देखिएगा सभी आपकी बात भी समझेंगे और आपको सबका प्यार व सम्मान भी मिलेगा।

सास के सामने पति की करें खिंचाई

कुछ महिलाएँ जाने अनजाने में ऐसा व्यवहार कर बैठती हैं, जिससे उनकी सास को लगता है कि उनकी बहू को केवल अपने पति से ही मतलब है। ऐसा ना हो इसके लिए आप अपनी सास के समक्ष अपने पति की खिंचाई करें तथा सास को पति की बुरी चीजें बताएँ। ऐसा करने पर आपकी सास को महसूस होगा कि आपका लगाव केवल से ही नहीं, बल्कि सास से भी है और आप उनकी लाडली बहू बन जाएंगी। यदि आपका विवाह होने वाला है, तथा आप अपनी सास से मिलने वाली हैं, तब तो ये टिप्स आप ज़रूर आजमाइए। इसे फॉलो करने से आप अपनी सास के करीब आएंगी और उनसे आपकी दोस्ती की शुरुआत होगी।

सास के साथ कुछ वक़्त गुज़ारकर उनसे बातें कीजिए

चाहे आप कामकाजी महिला हैं, तो भी शाम को घर पहुँचने के बाद कुछ देर अपनी सास के लिए वक़्त अवश्य निकालिए। चाहे आप 5 मिनट ही उनके साथ बैठिए। उनके साथ बैठकर उनका व घर का हाल-चल पूछिए। जैसे कोई मेहमान आया था या नहीं अथवा आज वे कहीं गई थीं, इस तरह की बातचीत कीजिए, ताकि उन्हें लगे कि आपको उनकी व घर की भी फ़िक्र है।

साथ ही आप अपने ऑफिस की कोई मजाकिया बात भी उनसे शेयर कीजिए और किसी छोटी मोटी परेशानी में उनकी सलाह भी मांगिए, की आपको क्या करना चाहिए। यदि आप हाउसवाइफ हैं, तब तो आप दिन भर में किसी भी वक़्त उनके साथ टाइम गुज़ार सकती हैं। इन सब बातों से आपकी सास की पता चलेगा कि आपको घर-परिवार की जिम्मेदारी का भी एहसास है। इन आसान टिप्स को फॉलो कीजिए और देखिए आपके और आपकी सास के बीच प्यार की गाड़ी कैसे पटरी पर आ जाएगी।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular