टायर पंचर (Tire Puncture) से तो आप बहुत बार परेशान हुए होंगे। कभी किसी लम्बी यात्रा के दौरान टायर पंचर हो गया होगा, तो भी घर पर ही टायर की हवा निकल गई होगी। ऐसे में आपको बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा होगा। हो सकता है आपके पास कार हो तो आपने झट से टायर बदल लिया होगा, इससे आपकी समस्या का समाधान जल्दी हो गया होगा।
लेकिन यदि आपके पास कोई दो पहिया वाहन हो तो फिर आपको हर हाल में मिस्त्री ही तलाशना पड़ेगा। लेकिन कई बार हमारा टायर ऐसे दिन पंचर हो जाता है जब कोई अवकाश हो तो मिस्त्री तलाशना भी बेहद भारी हो जाता है। साथ ही जब हम कहीं बाहर जा रहे हों और बीच रास्ते में टायर पंचर हो जाए, तो परेशानी तो होती ही है। साथ ही हम अपने गंतव्य स्थान पर भी देरी से पहुँचते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लिक्विड (Anti Tire Puncture Liquid) के बारे में बताने जा रहे हैं जो टायर पंचर को महज 5 मिनट में सही कर देगा।
कैसा है ये लिक्विड (Anti Tire Puncture Liquid)
यह एक तरह का तरल पदार्थ है जो कि आपके टायर पंचर को ठीक कर सकता है। चाहे आपका टायर ट्यूबलेस (Tubeless Tire) हो या ट्यूब वाला। ये लिक्विड सभी तरह के टायरों में बेहद कामयाब रहता है। इस लिक्विड को आप जब भी कभी लम्बी यात्रा पर या किसी ज़रूरी काम से, जैसे कि कोई परीक्षा देने, हवाई जहाज़ पकड़ने जा रहे हों तो इसे साथ ले लें। इससे यदि आपका टायर रास्ते में पंचर भी हो जाता है तो आपका ज़्यादा समय नहीं खराब होगा। साथ ही आपको मिस्त्री भी नहीं तलाशना पड़ेगा।
कैसे ठीक करता है पंचर
ये लिक्विड (Anti Tire Puncture Liquid) एक बोतल में भरकर आता है। इस लिक्विड को बेहद आसानी से प्रयोग में ला सकते हैं, बस आपको सही तरीक़ा पता हो। इस लिक्विड का प्रयोग करने के लिए जब भी आपका टायर पंचर हो जाए इसकी बोतल पर एक एप्लीकेटर (Applicator) होता है। इसे आप टायर की नोजल पर लगा दें। इससे ये लिक्विड टायर के अंदर चला जाएगा। टायर के अंदर जाने के बाद कुछ ही मिनटों में ये पंचर पर फिक्स हो जाएगा। अब आप टायर में हवा भर दें। हवा भरकर आप फिर से अपनी यात्रा को आगे बढ़ा सकते हैं। समझिए आपका टायर पंचर ठीक हो गया।
केवल 300 रुपए है कीमत (Anti Tire Puncture Liquid)
ये लिक्विड भले ही बड़े काम का है पर इसकी क़ीमत महज़ 300 रुपए ही है। ऐसे में इसे आप इसे बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं। हम आपको बता दें कि आजकल जब भी आप लंबी यात्रा पर निकलते हैं तो टायर गरम हो जाते हैं। इससे टायर के पंचर होने की संभावना भी बढ़ जाती है। लेकिन ये लिक्विड टायर के अंदर डालने के बाद कूलेंट (Coolant) का काम भी करता है। इस लिक्विड को डालने के बाद आपका टायर गरम भी नहीं होगा। जो कि आपके लिए डबल फायदे का सौदा साबित होगा। इसलिए जब भी आप अगली बार लंबी यात्रा का प्लान करें तो अपने साथ एक लिक्विड की बोतल ज़रूर ले लें।