Homeप्रेरणाकपिल शर्मा शो में 'खजूर' के किरदार से मिली प्रसिद्धि, कभी ग़रीबी...

कपिल शर्मा शो में ‘खजूर’ के किरदार से मिली प्रसिद्धि, कभी ग़रीबी के कारण भूखे सोते थे, अब रहते हैं मुंबई में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हर बच्चे में कोई ना कोई कलाकार छुपा होता है बस उसे पहचानने की ज़रूरत होती है और आजकल तो हम लोग टीवी पर देख भी सकते हैं कि बहुत सारे ऐसे छोटे-छोटे बच्चे होते हैं जो अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। लेकिन उनके पीछे की ज़िन्दगी को कोई नहीं देखता कि वह किस बैकग्राउंड से आते हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी उम्र सिर्फ़ 13 वर्ष है। उसने ‘द कपिल शर्मा शो‘ (The Kapil Sharma Show) में खजूर के किरदार खजूर का किरदार निभा कर सबका मन मोह लिया था।

Karthikeya

उसकी कहानी सुनकर सभी की आंखें नम हो जाएंगी

कार्तिकेय (Karthikeya) जिसका जन्म पटना के सैदपुर गाँव में हुआ है। इसी कार्तिकेय ने बहुत ही छोटी उम्र में “द कपिल शर्मा शो” में खजूर की भूमिका निभाई थी और अपने शानदार अभिनय से लोगों का मन जीत लिया था। कार्तिकेय का जन्म एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था उसके पिता मजदूरी करके जैसे तैसे अपने घर का पालन पोषण करते थे। कभी-कभी तो स्थिति ऐसी होती कि उन्हें भूखे भी सोना पड़ता। आर्थिक स्थिति लचर होने के बावजूद भी उनके पिता ने इनके और इनके भाई बहनों के शिक्षा में कोई कमी नहीं होने दी।

बचपन से ही कार्तिकेय का मन पढ़ाई में नहीं लगता था। जब भी वह अपने भाई के साथ स्कूल जाते तब वह पूरे टाइम अपने दोस्तों के साथ मस्ती किया करते थे। उसके बाद कार्तिकेय के भाई ने इनकी हरकतों को देखकर इनसे कोई एक्टिंग करने के लिए कहा। तब उनकी एक्टिंग को देख कर उनके भाई ने सरकार से सहायता प्राप्त एक्टिंग स्कूल किलकारी में इनका दाखिला करा दिया। एक्टिंग स्कूल में दाखिला लेने के बाद कार्तिकेय की रूचि अभिनय की तरफ़ बहुत ज़्यादा होने लगी और वह बहुत लंबे समय तक इसकी बारीकियों को सीखते रहें।

जब साल 2013 में बेस्ट ड्रामेबाज शो का ऑडिशन चल रहा था तब उसमें कार्तिकेय का सलेक्शन हो गया। उनके सलेक्शन से उनके परिवार वाले बहुत खुश थे। सिलेक्शन के बाद शो की टीम ने कार्तिकेय और पूरी टीम को कोलकाता लेकर जाया गया। वहाँ ले जाने के बाद सारे बच्चों को होटल में खिलाया और ठहराया गया। यह सब कुछ कार्तिकेय के लिए एक सपने जैसा था। कार्तिकेय होटल में खाने के दौरान कुछ भोजन बचा कर अपने घर ले आए और अपनी माँ को खिलाया और कहा कि आपने कभी होटल का खाना नहीं खाया इसलिए ये खाना आपके लिए चुराकर लाया हूँ।

इस तरह कार्तिकेय बेस्ट ड्रामेबाज शो में छठे राउंड तक पहुँच गया। छठे राउंड में पहुँचने के बाद कपिल शर्मा की नज़र कार्तिकेय पर पड़ी। कपिल शर्मा कार्तिकेय के अभिनय से इतने ज़्यादा प्रभावित हुए कि उन्होंने उन्हें अपने शो में आने का ऑफर दे दिया। जिसके बाद ऑडिशन में सलेक्शन होने पर कार्तिकेय बन गए “द कपिल शर्मा शो” का एक हिस्सा और इस शो में उन्होंने “खजूर” नाम का एक किरदार निभाया जो लोगों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हुआ।

कार्तिकेय सिर्फ़ 13 साल की उम्र में अब अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं और हर एपिसोड के लिए उन्हें 1 से 2 लाख रुपए मिलते हैं। इस तरह कार्तिकेय अपने मेहनत और अभिनय के दम पर करोड़ों लोगों के दिल में अपनी जगह बना चुके हैं और अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular