Homeबिज़नेसगन्ने को अपने खेत में उपजाकर सिरका बेचने का किए कारोबार, अब...

गन्ने को अपने खेत में उपजाकर सिरका बेचने का किए कारोबार, अब करोड़ों का टर्नओवर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर कोई व्यक्ति ठीक ढंग से खेती करे तो उससे ज़्यादा मुनाफा शायद नौकरी में भी ना हो और खेती करने पर लोगों को बाहर के शहरों में भी नहीं जाना पड़ेगा अपने घर पर ही आप ख़ुद के रोजगार के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर सकते हैं। सभापति शुक्ला (Sabhapati Shukla) भी एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने गन्ने की खेती कर आज करोड़पति बन चुके हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर बस्ती से 55 किलो मीटर दूरी पर बसा गाँव केसवापुर के रहने वाले हैं सभापति शुक्ला। इनका गाँव एक ऐसा गाँव है जहाँ के लोगों के पास कोई बुनियादी सुविधाएँ भी नहीं है जिससे वह अपना जीवन कैसे व्यतीत कर सकें। रोजगार की कमी होने के कारण वहाँ के भी सारे युवा दूसरे शहरों में पलायन कर रहे थे जिसे गाँव का विकास पूरी तरह रुक चुका था। सभापति शुक्ला भी नौकरी करने और पैसे कमाने के लिए बाहर जा सकते थे लेकिन उन्होंने औरों की तरह नहीं किया। वह कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे उनके साथ-साथ पूरे गाँव का भला हो।

sabhapati-shukla-sirka-business

बैंक से लोन लेकर गन्ने का क्रशर लगवाया

सभापति शुक्ला का परिवार उनके साथ नहीं रहता था। वह 2001 में किसी पारिवारिक समस्या की वज़ह से घर से दूर एक झोपड़ी बना उन्होंने ख़ुद को अलग कर लिया था। रोजगार के नाम पर उस समय उनके पास कुछ नहीं था। तब उन्होंने बैंक से कुछ लोन लेकर गन्ने का क्रशर लगावाया। वैसे शुरुआत में तो उन्हें उतना फायदा नहीं हुआ। लेकिन धीरे-धीरे वर्ष 2003 तक उन्हें थोड़े फ़ायदे होने लगे। उनका यह मुनाफा ज़्यादा दिन तक चला नहीं और फिर से उनका कारोबार घाटे में चला गया।

इसके बाद भी उन्होंने अपने कारोबार को बंद नहीं किया। हिम्मत से काम लेते हुए उन्होंने पुनः गन्ने को अपने खेत में उपजाकर सिरका बेचने का काम शुरू किया और धीरे-धीरे लोगों को उनका सिरका पसंद आने लगा और उसकी डिमांड भी बढ़ने लगी। इसी के साथ उन्हें एक बार फिर कारोबार में मुनाफा हुआ। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

sabhapati-shukla-sirka-business

उनके बनाए हुए सिरके का सप्लाई उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों तक होने लगा। कुछ ही समय में सभापति शुक्ला का ये कारोबार करोड़ों रुपए का वार्षिक टर्न ओवर करने लगा और उनका बिजनेस पूरी तरह से हिट हो गया।

2 हज़ार में 200 लीटर सिरके का होता है निर्माण

सभापति शुक्ला ने अपने सिरके के कारोबार को लेकर बताया कि 200 लीटर सिरके के निर्माण में लगभग 2 हज़ार रुपए की लागत आती है और इसकी बिक्री होने पर 2 हज़ार प्रति ड्रम की बचत होती है। शुक्ला ने सिरके के कारोबार के साथ-साथ अचार बनाने का भी काम शुरू किया जिसमें गाँव के ज्यादातर बेरोजगार लोगों को रोजगार दिया।

sabhapati-shukla-sirka-business

अब उनके गाँव के लोगों को अपने गाँव में ही रोजगार मिल चुका है जिससे उनकी रोजी-रोटी भी बहुत आसानी से चलती है और उन्हें किसी दूर शहर में भी नहीं जाना पड़ा। शुक्ला की फैक्ट्री राष्ट्रीय मार्ग 28 पर ही चलती है। फैक्ट्री चलाने के साथ वह थोड़े से ज़मीन में खेती भी करते है। उनके यहाँ पशुपालन की कार्य से एक डेयरी भी है। इस तरह अपने कई बिजनेस को एक साथ शुक्ला संभाल रहे हैं।

सभापति शुक्ला ने यह दिखा दिया कि आपके पास एक यही ऑप्शन नहीं होता है कि आप बाहर जाकर नौकरी करें। आप अपने गांव, अपने शहर में भी संसाधनों की तलाश कर सकते हैं और किसी काम को शुरू कर सकते हैं और लोगों को भी रोजगार के नए आयाम दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular