Big Fuel Tank Cars : लंबी सड़क यात्राएं पसंद हैं, लेकिन बार-बार गाड़ी में तेल भरवाना अखरता है? तो आपके लिए खुशखबरी है! भारतीय बाजार में कई ऐसी कारें मौजूद हैं जो एक बार फुल टैंक होने के बाद 1,000 किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर तय कर सकती हैं. चलिए जानते हैं ऐसी ही 5 शानदार कारों के बारे में:
1. हौंडा सिटी ई:एचईवी (Honda City e-HEV): हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस यह कार 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसका फ्यूल टैंक 40 लीटर का है. यानी एक बार फुल टैंक कराने पर आप बिना रूके 1085 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकते हैं.
2. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा हाइब्रिड (Maruti Suzuki Grand Vitara Hybrid): 1.5 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन वाली यह कार 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है. 45 लीटर का फ्यूल टैंक इसे एक बार फुल टैंक कराने पर 1,258 किलोमीटर तक दौड़ाने की क्षमता देता है.
3. हुंडई क्रेटा डीजल (Hyundai Creta Diesel): 1.5 लीटर डीजल इंजन से लैस क्रेटा 21.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसका 50 लीटर का फ्यूल टैंक इसे एक बार फुल टैंक कराने पर 1,090 किलोमीटर तक का सफर करा सकता है.
4. हुंडई वेन्यू डीजल (Hyundai Venue Diesel): 1.5 लीटर डीजल इंजन वाली वेन्यू 23.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. 45 लीटर का फ्यूल टैंक इसे एक बार फुल टैंक कराने पर 1,053 किलोमीटर तक ले जा सकता है.
5. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycros): बेहतरीन स्पेस और आराम देने वाली इनोवा हाइक्रॉस 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसका 52 लीटर का फ्यूल टैंक इसे एक बार फुल टैंक कराने पर 1,208 किलोमीटर तक चलने की ताकत देता है.
Read Also: टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर धमाकेदार छूट, Nexon EV पर 1.2 लाख, Tiago EV पर 70 हजार की बचत