Energizer P28K 28000mAh Battery Phone : बैटरी लाइफ की चिंता करने वालों के लिए खुशखबरी! लंबे समय से बाजार में धूम मचा रहे 5000mAh, 6000mAh और 7000mAh वाले स्मार्टफोन्स को अब भूल जाइए। बैटरी के मामले में सबको पीछे छोड़ने वाला एक नया फोन आ रहा है। जी हां, दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी बनाने वाली कंपनियों में से एक Energizer अब बाजार में दुनिया का पहला 28000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है!
बैटरी बनाने वाली दिग्गज कंपनी Energizer न सिर्फ बैटरी बनाती है, बल्कि अब यह स्मार्टफोन भी ला रही है। इसे Avenir Telecom तैयार कर रही है, जिसने ट्विटर (अब X) पर इस नए डिवाइस के बारे में जानकारी दी है।
WORLDWIDE INNOVATION
— AVENIR TELECOM (@AvenirTelecomfr) February 8, 2024
At the MWC Barcelona 2024, from Feb 26th to 29th, 2024, Avenir Telecom will unveil its new Energizer rugged phone, the P28K.
A powerful battery of 28,000 mAh for the longest autonomy in the world!
We're not done talking about the P28K! pic.twitter.com/9C7UJhlYjY
इस खास फोन को Energizer P28K नाम दिया गया है। यह एक रग्ड स्मार्टफोन होगा, यानी मजबूत बनावट वाला होगा जो गिरने-पड़ने से भी आसानी से खराब नहीं होगा। 28000mAh की विशाल बैटरी के अलावा इसमें 6.78 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और 60MP का प्राइमरी कैमरा होगा। साथ ही दो 20MP के सेंसर वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
Energizer P28K को आधिकारिक तौर पर 26 फरवरी से शुरू हो रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में बार्सिलोना में पेश किया जाएगा। इस इवेंट में कई अन्य इनोवेटिव प्रोडक्ट्स भी देखने को मिलेंगे। फोन की कीमत और बाकी स्पेसिफिकेशंस के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि MWC के दौरान ही इनका खुलासा कर दिया जाएगा।
Read Also: Samsung Galaxy F54 5G पर 5000 रुपये की छूट, कम कीमत में बेहतरीन कैमरा और धांसू परफॉरमेंस वाला फोन