iQOO Neo 9 Pro Launch: टेक दिग्गज iQOO भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है और सबकी निगाहें 22 फरवरी को होने वाले iQOO Neo 9 Pro के लॉन्च पर टिकी हुई हैं। लेकिन लॉन्च से कुछ ही दिन पहले लोकप्रिय टिप्सटर मुकुल शर्मा ने इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है, जिससे धूम मची हुई है।
लीक हुई जानकारी के अनुसार, इस फोन की कीमत 37,999 रुपये होगी, लेकिन ICICI बैंक के ग्राहकों को 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं, प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और दो साल की अतिरिक्त वारंटी भी दी जाएगी। प्री-बुकिंग्स 8 फरवरी से शुरू हो रही हैं।
[Exclusive] iQOO Neo9 Pro price in India (8GB/256GB variant)
— Mukul Sharma (@stufflistings) February 7, 2024
Effective price – ₹34,999 (Including ₹3,000 bank offers). Pre-booking starts tomorrow (additional offers and extended warranty).
Crazy deal at around ₹35,000 IMO.#iQOO #iQOONeo9Pro pic.twitter.com/NO3rPsJYsB
गेमिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए खुशखबरी
लीक हुए जानकारियों के अनुसार, iQOO Neo 9 Pro में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट दिया जाएगा। गेमिंग के शौकीनों के लिए खासतौर पर इसमें Supercomputing Q1 चिप भी मौजूद है।
अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो यह फोन आपको जरूर लुभाएगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा OIS के साथ दिया जाएगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।
दो शानदार रंग विकल्पों में होगा उपलब्ध
iQOO Neo 9 Pro दो शानदार रंग विकल्पों – कनकर ब्लैक और फायरी रेड में उपलब्ध होगा। फायरी रेड कलर ऑप्शन डुअल टोन फॉक्स लेदर का होगा, जो देखने में काफी आकर्षक लगता है।
Read Also: Amazfit ने लॉन्च किया AI फीचर वाला स्मार्टवॉच, जानें इसकी खासियतें