New Honda 350cc Scrambler: दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda अपनी लोकप्रिय CB350 मोटरसाइकिल पर आधारित एक नई Scrambler बाइक लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में सामने आए डिजाइन पेटेंट से पता चलता है कि इसकी स्टाइलिंग काफी हद तक Royal Enfield Himalayan 411 Scram से प्रेरित है। ये बाइक Honda की मौजूदा CB350 RS से भी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।
स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स से लैस होगी ये Scrambler
नई Honda 350cc Scrambler में आपको फ्यूल टैंक के दोनों तरफ मेटल फ्रेम, फोर्क गेटर्स और ऊपर की तरफ मुड़ी हुई एग्जॉस्ट पाइप देखने को मिलेगी। कुल मिलाकर ये बाइक एक एडवेंचर बाइक जैसा ही लुक देगी।
फीचर्स की बात करें तो ये बाइक H’ness CB350 वाले ही हॉफ-ड्यूप्लेक्स क्रैडल चेसिस पर बनी होगी। इसमें हेडलाइट ग्रिल और स्पोक व्हील्स के साथ नॉबी टायर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस, इंजन बेश प्लेट, नया हैंडलबार और ऊपर लगी एग्जॉस्ट पाइप भी देखने को मिल सकती है। सस्पेंशन के लिए सामने ट्विन हाइड्रॉलिक फोर्क और पीछे कॉइल स्प्रिंग असिस्ट शॉक एब्जॉर्बर दिए जा सकते हैं।
CB350 वाला ही दमदार इंजन होगा इस्तेमाल
पावरट्रेन की बात करें तो कंपनी इसमें CB350 वाला ही 348.36cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दे सकती है। ये इंजन 20.8bhp पावर और 30Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर और असिस्ट क्लच दिया जा सकता है। लागत कम रखने के लिए इसके ज्यादातर पार्ट्स CB350 से ही लिए जा सकते हैं।
कीमत और लॉन्चिंग की जानकारी
अनुमान है कि यह बाइक 2025 की शुरुआत में CB350 रेंज से थोड़ी ऊपर, लगभग 2.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च हो सकती है।
Read Also: बजाज ला रहा है 6 नई पल्सर और एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए पूरी डिटेल्स