Bajaj will launch 6 new Pulsars: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी बाजाज ऑटो अपने लोकप्रिय मोटरसाइकिल ब्रांड पल्सर के 6 नए मॉडल मार्च तक बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इसकी घोषणा की है। ये नए मॉडल मौजूदा N150, N160, N250 और F250 का अपडेटेड वर्जन होंगे। खास बात ये है कि इसी के साथ बाजाज अब तक की सबसे बड़ी पल्सर, NS400 को भी लॉन्च करेगी।
लेकिन बाजाज की रफ्तार यहीं नहीं थमती। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी अपनी चेताक स्कूटर रेंज को भी और विस्तार देने जा रही है। अक्टूबर से दिसंबर 2023 के बीच बाजाज के 125cc स्कूटर पोर्टफोलियो की बाजार हिस्सेदारी 31% तक बढ़ गई थी। पिछले दिनों ही कंपनी ने चेताक रेंज को अपडेट किया है और अब जल्द ही एक और नए चेताक मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है। मौजूदा चेताक Urban और Premium वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1.15 लाख रुपये और 1.35 लाख रुपये से शुरू होती है।
बढ़ेगी Triumph और Scrambler का प्रोडक्शन
बजाज की साझेदारी में बनीं Triumph Speed 400 और Scrambler 400 की बिक्री भी काफी अच्छी चल रही है। बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी इन बाइक्स का प्रोडक्शन बढ़ाने जा रही है। फिलहाल हर महीने इनका प्रोडक्शन करीब 10,000 यूनिट है, जिसे बढ़ाकर नए वित्तीय वर्ष के पहले छमाही तक लगभग 30,000 यूनिट कर दिया जाएगा। बता दें कि ये बाइक्स फिलहाल भारत के 41 शहरों में उपलब्ध हैं।
CNG बाइक से गेम बदलने की तैयारी
बजाज सिर्फ पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वाहनों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि कंपनी एक नई CNG पावर्ड बाइक पर भी काम कर रही है। उम्मीद है कि इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। अगर इसकी कीमत किफायती रखी जाती है, तो ये बाजार में गेम बदल सकती है।
Read Also: Brezza, Creta, Punch, Scorpio सब फेल, ये एसयूवी बनी ‘सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी’