Citroen C3 Aircross automatic launched: फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्रोएन ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपने लोकप्रिय एसयूवी C3 एयरक्रॉस का ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 12.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह पहले से मौजूद मैनुअल वेरिएंट से 1.30 लाख रुपये ज्यादा महंगी है.
यह C-Cubed प्लेटफॉर्म पर बना पहला मॉडल है जिसे ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है. इसकी बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू हो चुकी है.
वेरिएंट्स और कीमतें
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है – प्लस, मैक्स और मैक्स 7-सीटर.
- प्लस वेरिएंट की कीमत 12.85 लाख रुपये है.
- मैक्स वेरिएंट की कीमत 13.50 लाख रुपये है.
- मैक्स 7-सीटर वेरिएंट की कीमत 13.85 लाख रुपये है.
इंजन और गियरबॉक्स
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110hp की पावर और 205Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ भी उपलब्ध है.
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट है जो जापानी कंपनी ऐसिन से लिया गया है. इसमें manual mode है, लेकिन पैडल शिफ्टर्स नहीं मिलते हैं. इसमें रिमोट इंजन स्टार्ट और AC प्रीकंडीशनिंग फंक्शन भी मिलते हैं.
फीचर्स
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक में मैनुअल वेरिएंट के समान ही फीचर्स मिलते हैं. इसमें 10.2 इंच का टचस्क्रीन, वायरलेस Apple CarPlay/Android Auto, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Read Also: महिंद्रा थार 5-डोर वर्जन होगा और भी ज्यादा प्रीमियम और आरामदेह, जानिए इसके फीचर्स और लॉन्च डेट