बजाज हर साल अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल रेंज Pulsar को छोटे-मोटे बदलावों के साथ अपडेट करता आ रहा है. इस साल भी कुछ ऐसा ही होने वाला है, क्योंकि बजाज ने एक टीज़र शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि Pulsar N150 और N160 में कौन-कौन से नए फीचर्स मिलेंगे.
इस टीज़र से पता चलता है कि बाइक में एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा, जो कॉल और मैसेज के आने पर स्क्रीन पर दिखाएगा. इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी, जिससे फोन से कॉल और मैसेज का जवाब बिना रुके देना आसान होगा. ये फीचर्स बाइक चलाने के अनुभव को और भी बेहतर बनाएंगे.
अभी जो Pulsar बाइक्स आती हैं उनमें सिर्फ सेमी-डिजिटल कंसोल और कोई ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं होती, जिससे वो अपनी प्रतिस्पर्धी बाइक्स से पिछड़ जाती हैं. इसलिए ये नए फीचर्स काफी अच्छे बदलाव हैं और उम्मीद है कि बजाज इन्हें Pulsar सीरीज़ की सभी बाइक्स में शामिल करेगा.
कुछ रिपोर्ट्स ये भी कहती हैं कि Pulsar N150 में स्प्लिट सीट सेटअप और पिछले पहिये पर डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है. Pulsar N160 के लिए तो और भी बड़ी उम्मीदें हैं, इसमें सामने की तरफ USD फॉर्क्स दिए जा सकते हैं, जो मौजूदा टेलीस्कोपिक यूनिट्स से काफी बेहतर होंगे. साथ ही, हर साल की तरह हर Pulsar को नए रंग और बॉडी ग्राफिक्स भी मिलेंगे.
बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा. Pulsar N150 में 149.68cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन और N160 में 164.82cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन ही रहेगा. हालांकि नए फीचर्स के साथ बाइक की कीमत थोड़ी बढ़ सकती है.
तो कुल मिलाकर, Pulsar N150 और N160 को मिलने वाले नए फीचर्स काफी रोमांचक हैं और इनके लॉन्च का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है!