Tata Harrier and Safari Facelift Launch Date: भारत की लोकप्रिय ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स बहुत ही जल्द हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट कार को लॉन्च कर सकती है, जिसकी प्री बुकिंग के लिए सिर्फ 25 हजार रुपए खर्च करने होंगे। इन दोनों ही फेसलिफ्ट कार को लेकर ग्राहक काफी ज्यादा एक्ससाइटेड हैं, जिसके लुक और फीचर्स को लेकर खूब चर्चा हो रही है।
Tata Harrier and Safari Facelift का धमाका
टाटा हैरियर (New Harrier) में नई डिजाइन की ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप, चौड़ी एलईडी टेललाइट और डीआरएल देखने को मिलेगा, जबकि इस कार में नया बंपर और नई स्किड प्लेट भी मौजूद होगी। हैरियर एक मीड साइज एसयूवी है, जिसमें 18 इंच के नए अलॉय व्हील दिए गए हैं।
वहीं टाटा सफारी (Safari Facelift) में 19 इंच का अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि इन दोनों ही कारों में 4 स्पोक व्हील वाली स्टीयरिंग और नया लोगों मौजूद होगा। अगर केबिन की बात करें, तो टाटा की न्यू फेसलिफ्ट कार में 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच कंट्रोल्ड क्लाइमेट पैनल, लाइटिंग स्ट्रिप और वायरलेस चार्जिंग समेत कई एडवांस फीचर्स मौजूद हैं।
Read Also: महिंद्रा ने बोलेरो नियो की कीमतों में किया इजाफा, जानें कितने रुपए महंगी हुई ये शानदार SUV
इन कारों में क्रूज कंट्रोल के साथ पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस, 7 एयरबैग्स और 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है, जबकि इनमें इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग फीचर मौजूद होगा। बताया जा रहा है कि इन दोनों गाड़ियों में 2.0 लीटर का क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है, जो 168 एचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा।
टाटा की इन गाड़ियों में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं, जबकि इन कारों का लुक और फीचर्स बेहद शानदार होंगे। वहीं अगर कीमत की बात करें, तो नई हैरियर फेसलिफ्ट की शुरुआत कीमत 15 लाख रुपए और सफारी की कीमत 16 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।