Mahindra Hikes Bolero Neo prices: भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बोलेरो नियो की कीमत में इजाफा करने का फैसला किया है, जिसके बाद ग्राहकों को इस एसयूवी को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। महिंद्रा ने बोलेरो नियो को 4 वेरिएंट्स में पेश किया था, जबकि हर वेरिएंट की कीमत में सामान्य वृद्धि की गई है।
बोलेरो नियो के N4 मैनुअल वेरिएंट की कीमत में 1,500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जबकि N8 मैनुअल वेरिएंट की कीमत में 1,505 रुपए की वृद्धि की गई है। इसी प्रकार N10 मैनुअल और N10 (O) वेरिएंट की कीमत में 1,499 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जबकि नई कीमतों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
बोलेरो नियो के फीचर्स और कीमत
महिंद्रा की बोलेरो नियो एक मीड साइज एसयूवी है, जिसमें क्रोम ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और एडजस्टेबल हेडलाइट्स की सुविधा मिलती है। इसके अलावा कार में चौकोर खिड़की, 6.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम, फोन कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और USB जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद हैं।
Read Also: टेस्टिंग के दौरान नजर आई Mahindra Thar 5-Door, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा इलेक्ट्रिक सनरूफ
बोलेरो नियो में 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 100 एचपी की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं, जबकि बोलेरो नियो 17 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है और इस कार की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है।
महिंद्रा द्वारा बोलेरो नियो की कीमतों में इजाफा करने के बाद इसकी शुरुआती कीमत 9.64 लाख रुपए है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट को 12.15 लाख रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है।