Homeटेक & ऑटोWagon R CNG Vs Tiago CNG: कौन है इन दोनों में बेहतर;...

Wagon R CNG Vs Tiago CNG: कौन है इन दोनों में बेहतर; जानें डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Wagon R CNG Vs Tiago CNG: पेट्रोल और डीजल के निरंतर बढ़ते दाम के कारण भारतीय बाज़ार में सीएनजी कारों की मांग तेजी से बढ़ गई है। इनमें भी मारुति सुजुकी की सीएनजी कारें सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं लेकिन टाटा मोटर्स भी कम नहीं हैं। आज हम आपको सुजुकी की सीएनजी कारों में वैगनआर और टाटा मोटर्स की टियागो सीएनजी (WagonR Vs Tiago CNG) के बारे में बता रहें कि कौन बेहतर है।

वैगनआर और टियागो कीमत (Wagon R Vs Tiago CNG Price)

वैगनर LXi से शुरू होने वाली सीएनजी वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 7,26,345 रुपए है जबकि टियागो सीएनजी की कीमत दिल्ली में 7,43,319 रुपए। टियागो, वैगनआर से 17,000 रुपए महंगी है, लेकिन फीचर्स और खूबियों के मामले में कीमत का फ़र्क कुछ भी नहीं है।

Read Also: कमाल! वैगनआर इलेक्ट्रिक का लुक हुआ लीक, देखें अंदर-बाहर की तस्वीरें

वैगनआर और टियागो बूट स्पेस

सामान्यत: सीएनजी कारों में 50-60 लीटर का एक सिलेंडर होता है, जिससे बूट स्पेस कम हो जाती है।वैगनआर जैसी मारुति की सीएनजी कारों में भी 60 लीटर का बूट स्पेस होता है, जिसमें सामान रखने के लिए बहुत कम जगह बचती है। वहीं, दूसरी ओर टाटा मोटर्स टियागो में दो छोटे छोटे सिलेंडर को बूट स्पेस के एकदम निचले हिस्से में लगाता है, जिससे ऊपर में समान रखने के लिए काफी जगह बचती है।

इसके अलावा, कंपनी ने टियागो में स्पेयर व्हील को कार के बाहर एक्जॉस्ट पाइप के पास लगाया है, जिससे बूट स्पेस को 80 से 205 लीटर तक बढ़ाया जा सका है।

वैगनआर और टियागो सुरक्षा के मामले में (WagonR Vs Tiago CNG Safety)

सेफ्टी के मामले में मारुति वैगनआर लोगों को कम पसंद आती है। बेहतर सुरक्षा न होने के कारण कई लोग इसे नहीं खरीदना चाहते। वहीं टियागो की बात करें तो यह
अपने सेगमेंट में पहली कार है जिसे 4-स्टार की ग्लोबल एनसीएपी सुरक्षा रेटिंग मिली है।

वैगनआर और टियागो माइलेज (WagonR Vs Tiago CNG Mileage)

वैगनआर सीएनजी 34.05 km/kg का माइलेज देती है, जबकि टियागो सीएनजी की माइलेज 26.49 km/kg है। वैगनआर की मुकाबले, टियागो की माइलेज थोड़ी कम है।

इसलिए अगर आप सीएनजी कार (CNG Car) खरीदना चाहते, तो टाटा मोटर्स की टियागो सीएनजी (Tiago CNG) एक बेहतर विकल्प हो सकती है। वैगनआर कीमत थोड़ी ज़्यादा और माइलेज कम है लेकिन दूसरे फीचर्स काफ़ी बेहतर हैं। इसके कई वेरिएंट भी उपलब्ध हैं। आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार इसका कोई भी वेरिएंट खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular