Upcoming Bikes In October 2023: अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही मार्केट में नए टू व्हीलर्स की दमदार एंट्री होगी, जिसमें ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X से लेकर RS 457 और केटीएम ड्यूक 125 जैसी दमदार बाइक्स का नाम शामिल है। ऐसे में अगर आप मोटर साइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो न्यूली लॉन्च बाइक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं।
अक्टूबर में लॉन्च होंगी Triumph Scrambler 400X
इस लिस्ट में पहला नाम ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X का आता है, जिसे आगामी अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक का फर्स्ट लुक बीते जुलाई महीने में सबके सामने पेश किया गया था, जिसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ एलईडी हेटलाइट्स और टेललाइट की सुविधा मिलेगी। इसके साथ 400X में चार्जिंग पोर्ट के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद होगा, जबकि इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.8 लाख रुपए हो सकती है।
Read Also: 1986 में इतनी सस्ती थी Bullet 350, वायरल हुआ 37 साल पुराना बिल, कीमत जानकर हो जाएंगे दंग
अप्रिलिया RS 457
इटली की टू व्हीलर निर्माता कंपनी अप्रिलिया भी भारत में अपना व्यापार फैलाना चाहती है, जिसके तहत कंपनी अक्टूबर महीने में RS 457 नामक स्पोर्ट्स बाइक को बाज़ार में लॉन्च करेगी। इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट के साथ टू इन वन अंडरबेली एग्जॉस्ट और कई एडवांस फीचर्स मौजूद होंगे, जबकि RS 457 की शुरुआती कीमत 4 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।
Read Also: 3 अक्टूबर के बाद इस कंपनी की बाइक-स्कूटर की बढ़ जाएंगी कीमतें, अभी खरीदें और बचाएं
KTM की ड्यूक 125
दमदार बाइकों की लॉन्चिंग लिस्ट में KTM की ड्यूक 125 का नाम भी शामिल है। इस बाइक को अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें ब्लू और ऑरेज कलर का कंबिनेशन देखने को मिलेगा। इस बाइक की शुरुआती कीमत 2 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।
Read Also: भारत में शुरू हुई 2023 होंडा गोल्ड विंग टूर की बुकिंग, 39.20 लाख रुपये है कीमत
रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 452
इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड भी नई हिमालयन 452 को अगले महीने बाज़ार में पेश कर सकती है, जिसमें एलईडी हेडलाइट्स के साथ सिंगल पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा मिलेगी और इस बाइक कीमत 3 लाख रूप हो सकती है। इसके अलावा हीरो कंपनी भी AE 47 इलेक्ट्रिक बाइक को अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख रुपए बताई जा रही है।
Read Also: पल्सर NS400 के फैंस के लिए खुशखबरी, नई बाइक 2024 में होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स