JioBook (2023) : रिलायंस आज सेकंड जनरेशन जियोबुक लैपटॉप (Second-Gen JioBook) लॉन्च करने जा रहा है। इसकी कीमत 20 हजार रुपए से भी कम होगी। इस लैपटॉप के संबंध में कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं जिसके अनुसार यह नया लैपटॉप कई दमदार फीचर्स से लैस होगा। इसके पहले अक्टूबर 2022 में रिलायंस ने फर्स्ट जेन जियोबुक लैपटॉप लॉन्च किया था।
JioBook (2023) लैपटॉप के फीचर्स
वजन: आगामी जियोबुक (2023) काफी लाइटवेट लैपटॉप है। इसका वजन मात्र 990 ग्राम हो सकता है। यह Jiobook के पुराने वर्जन की तुलना में काफी हल्का होगा, जिसका वजन 1.2 किलोग्राम था। यह फर्स्ट जेनरेशन से अधिक पोर्टेबल और स्लिम हो सकता है।
बैटरी: JioBook में फुल डे बैटरी बैकअप हो सकता है ताकि यूजर्स लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकें। इसमें 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 8 घंटे का बैकअप देगी।
जियोबुक लैपटॉप में 4जी सपोर्ट होगा, जिससे कस्टमर आसानी से इंटरनेट यूज कर पाएगा और वीडियो कॉलिंग का अनुभव भी ले सकेगा।
आगामी जियोबुक (2023) में एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (octa-core processor) होगा जो परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा।
Jiobook लैपटॉप में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के बजाय JIOos ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया जा सकता है, जिसमें JioMeet, JioCloud और Jio Security जैसे कई प्रीलोडेड ऐप्स होंगे।
JioBook (2023) लैपटॉप की कीमत
जियोबुक की कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है।
फर्स्ट जेन JioBook
फर्स्ट जेनरेशन जियोबुक अक्टूबर 2022 में लॉन्च हो चुका है। इसमें 11.6 इंच का HD डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 665 चिपसेट, और Adreno 610 GPU हैं। साथ हीं, 2GB RAM और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है और आप इसमें 128जीबी का एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं।
Read Also: 2 हजार से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं Vivo का ये 5G स्मार्टफोन, अमेजॉन पर चल रहा है धमाकेदार ऑफर
इस खास फीचर्स के साथ सितंबर में लॉन्च होगा iPhone 15, कीमत जान कर आ जायेंगे चक्कर
शुरू होने वाला है Amazon Great Freedom Festival Sale, iPhone समेत घर के सामान पर मिलेगा भारी छूट