Ola S1 Air Electric Scooter : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए OLA ने नया ई-स्कूटर लॉन्च करने का फैसला किया है, जिसका नाम S1 Air रखा गया है। कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कल 28 जुलाई 2023 को बाज़ार में उतारा जाएगा, जिसका लॉन्चिंग प्राइज 1,09,999 रुपए रखा गया है।
Read Also: सिर्फ 5 हजार रुपए देकर घर लाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलती है 120 KM
ऐसे में 31 जुलाई 2023 तक इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने वाले ग्राहक इस लॉन्चिंग प्राइज का फायदा उठा सकते हैं, जिसके बाद S1 Air की कीमत बढ़कर 1.19 लाख रुपए से शुरू होगी। OLA S1 Air को तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें पर्चेजिंग विंडो का विकल्प मिलता है।
OLA की तरफ से इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और बैटरी पैक को लेकर खास खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी की मानें तो S1 Air की परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी पैक से लेकर मैकेनिज्म तक कई चीजों का खास ख्याल रखा गया है, जबकि स्कूटर को नियॉन ग्रीन कलर में लॉन्च किया जाएगा। OLA S1 Air सिंगल चार्ज पर अच्छी रेंज देगा, जबकि इसका डिजाइन भारतीय सड़कों और भीड़भाड़ को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
Yulu Wynn E-Scooter चलाने के लिए नहीं चाहिए DL, स्मार्टफोन से हो जाता है स्टार्ट, कीमत बहुत कम