Maruti suzuki recalls cars: भारतीय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कुछ गाड़ियों में दिक्कत की शिकायत मिली थी, जिसके बाद कंपनी ने पूरे देश से 87,599 कारों को वापस गैरेज मंगवाया था। इन गाड़ियों को 5 जुलाई 2021 से 15 फरवरी 2023 के बीच बनाकर तैयार किया गया था, जिसमें S-PRESSO और EECO कार मॉडल शामिल है।
Read Also: 1 अगस्त से बेकार हो जायेंगे ये स्मार्टफोन, जल्दी से चेक करें, कहीं आपका फोन तो लिस्ट में नहीं
कंपनी की मानें तो इन गाड़ियों के स्टीयरिंग पार्ट्स में दिक्कत आई है, जिसकी वजह से चालक को कार हैंडल करने में परेशानी होती है। ऐसे में कार मालिकों को शिकायत को ध्यान में रखते हुए मारुति ने समस्या को ठीक करने का फैसला किया है, जिसके तहत गाड़ियों को वर्कशॉप में आकर ठीक किया जाएगा।
मारुति की तरफ से यह सर्विस फ्री ऑफ कॉस्ट दी जा रही है, इसलिए खराब गाड़ियों को ठीक करने के लिए ग्राहक को अपनी जेब से पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। इस सर्विस के तहत मारुति ने 24 जुलाई 2023 से गाड़ियों को वर्कशॉप में ठीक करने का काम शुरू कर दिया है, जबकि कार मालिकों को कॉल और मैसेज के जरिए सर्विस शुरू होने की जानकारी दी जा रही है।
Read Also: साढ़े पांच लाख रुपए की ये कार बनी टॉप सेलिंग कार, क्रेटा और नेक्सॉन सब छूट गए पीछे