What Do People Watch Most On Smartphone : भारत समेत दुनिया भर में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, जो इंटरनेट के माध्यम से विभिन् ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कई लोगों को स्मार्ट फोन यूज करने की लत लग जाती है, तो वहीं कुछ लोग सिर्फ काम की चीजों के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली चीजें या ऐप्स कौन से हैं, जिसमें यूजर्स घंटों का समय खर्च कर देते हैं। दरअसल केपियोस नामक डिजिटल सलाहकार कंपनी ने हाल में ही स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के यूज को लेकर एक सर्वे किया था, जिसमें चौंकाने वाले आंकड़ें सामने आए हैं।
भारत में 25000 से कम कीमत में मिलने वाले Top 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन, चेक करें आपके लिए कौन सा है बेस्ट
आधी से ज्यादा आबादी इस्तेमाल करती है इंटरनेट
इस स्टडी से पता चलता है कि दुनिया भर में लगभग 60 प्रतिशत से ज्यादा यानी 5 अरब लोग सोशल मीडिया और स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें बीते साल 2022 के मुकाबले 3.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि दुनिया के अलग-अलग देशों में सोशल मीडिया यूज करने वाले लोगों की संख्या में बड़ा अंतर देखने को मिलता है, जिसके तहत पूर्वी और मध्य अफ्रीका के लोग इस क्षेत्र में सबसे कम एक्टिव रहते हैं।
आंकड़े बताते हैं कि पूर्वी और मध्य अफ्रीका में 11 में से सिर्फ 1 व्यक्ति स्मार्ट फोन व सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है, जबकि भारत में 3 में से एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर एक्टिव है। वहीं जो लोग सोशल मीडिया और इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, वह विभिन्न ऐप्स और प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा वक्त गुजारते हैं।
ब्राजील के नागरिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 3 घंटे 49 मिनट का समय व्यतीत करते हैं, जबकि जापान के लोग पूरे दिन में 1 घंटे से भी कम समय के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव होते हैं। दुनिया भर में सबसे ज्यादा पॉपलुर ऐप्स व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर यूजर्स करते हैं। वहीं चीन में टिक टॉक और वीचैट का अधिक इस्तेमाल किया जाता है, जबकि ट्वीटर, मैसेंजर और टेलीग्राम भी टॉप पर अपनी जगह बनाए हुए हैं।
स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने वाले लोग यूट्यूब पर भी काफी ज्यादा वक्त बिताते हैं, जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। स्टडी से पता चलता है कि अमेरिका में 12 साल की उम्र 10 में से 9 बच्चे यूट्यूब पर कंटेंट देखते और बनाते हैं, जबकि 10 में से 4 बच्चे टिक टॉक पर कंटेंट देखते हैं। इन सब के अलावा एक बड़ा वर्ग ऑनलाइन गेमिंग पर समय खर्च करता है, जिसमें बच्चे और युवा सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं।
31 जुलाई को Jio लॉन्च करेगा सबसे सस्ता लैपटॉप, कम कीमत पर मिलेंगे धांसू फीचर्स