Kia India: इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाज़ार में आने से कई कंपनियाँ इस सेगमेंट की व्हीकल्स डिजाइन कर रहीं हैं। कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ (Kia) भी अपनी ईवी कार EV9 पर काम कर रही है। इस संदर्भ में किआ इंडिया के नेशनल सेल्स एंड मार्केटिंग हेड हरदीप सिंह बरार (Hardeep Singh Brar) का बयान भी आया है।
Kia की EV9 मोस्ट अवेटेड कार
Kia जल्द ही अपनी ईवी कार EV9 लॉन्च करने वाली है। यह पूरी तरह से ऑटोमैटिक कार है जो मोस्ट अवेटेड कार में से एक मानी जा रही है। इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अनुमान है कि 90 लाख रुपये के आस-पास के रेंज में आने की संभावना है।
Kia EV9 के फीचर्स
Kia अपनी इस नई गाड़ी में कंपनी दो विभिन्न बैटरी पैक का विकल्प प्रदान करेगी। इसमें 76 किलोवॉट बैटरी पैक शामिल है, जिससे कार को 201 बीएचपी की पावर मिलेगी। इससे कार में 150 किलोवॉट की मोटर भी दी जा सकती है। इस कार को सिर्फ सात मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है और एक बार कंप्लीट चार्ज होने पर करीब 541 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।
इसमें विभिन्न सुरक्षा फीचर्स जैसे एयरबैग और एडीएएस शामिल होंगे। इंटीरियर इस कार का काफी स्पेशियस और प्रीमियम होगा। यह आपको बड़ी स्क्रीन वाले इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, एप्पल ऑटो और एंड्रॉयड कार प्ले, वायरलैस चार्जिंग, क्लाइमेट कंट्रोल एसी जैसे कई फीचर्स प्रदान करेगा। अनुमानतः यह गाड़ी 2025 तक लॉन्च की जा सकती है।
2025 तक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बाज़ार बढ़ेगा
एक मीडिया इंटरव्यू में हरदीप सिंह बरार से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में हरदीप कहते हैं कि वर्तमान समय में EV सेग्मेंट में कई बड़ी चुनौतियाँ हैं। अभी कंपनियों के पास इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ कम हैं, इसलिए लोगों के पास चुनाव करने के विकल्प भी कम हैं। ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल गाड़ियों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारें काफी महंगी लगती हैं। हालांकि हरदीप को उम्मीद है कि 2025 तक इन स्थितियों में काफी हद तक सुधार आएगा।
Read Also: Kawasaki ने लॉन्च की दो नई बाइक्स KX65 और KX112, जानें कीमत और इसके शानदार फीचर्स
फुल चार्ज होने पर 115 KM दौड़ता है ये Ather Energy 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर, 3 अगस्त को होगा लॉन्च