OnePlus 12 first look : वनप्लस अपने सीरीज में जल्द ही एक और नया स्मार्टफोन OnePlus 12 ऐड करने वाली है। इसे कंपनी की अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया जाएगा। इसकी लॉन्चिंग में अभी थोड़ा समय है लेकिन इसके कुछ फीचर्स की जानकारी लीक हो गई है
नए स्मार्टफोन OnePlus 12 की फोटोज हुई लीक
OnePlus 12 मॉडल को लेकर कुल चार फोटो सामने आई हैं। लीक हुई ख़बर के मुताबिक, OnePlus 12 के डिजाइन, कलर और कैमरा के बारे में जानकारी मिली है। स्मार्ट प्रिक्स ने ओनलीक्स की मदद से जानकारियों को साझा किया है। इसके अनुसार, यह रेंडर एक प्रोटोटाइप यूनिट की रियल लाइफ इमेज का उपयोग करके विकसित किया गया है।
डिज़ाइन के बारे में जो बातें सामने आई हैं
इसे दिखाने वाले रेंडर ने फोन को फ्रंट और बैक दोनों साइड से दिखाया गया है। फोटोज से पता चलता है कि यह मॉडल वनप्लस 11 के डिजाइन से अलग है। फोन के दाहिनी किनारे पर अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन मौजूद हैं।
#OnePlus12 renders suggests periscope camera introduction in next OnePlus flagship smartphone!
— TrakinTech (@TrakinTech) July 12, 2023
What do you think of these images? 🤔
Source: OnLeaks X SmartPrix pic.twitter.com/WoXJUb1X8n
तस्वीरों में ब्लैक कलर का दिखा हैंडसेट
लीक फोटोज में OnePlus 12 ब्लैक रंग में ग्लोसी फिनिश के साथ दिख रहा है। हालांकि, इसके अलावा कंपनी इसे अन्य रंगों में भी लॉन्च कर सकती है।
सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के सेंटर में मौजूद
OnePlus 12 का सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के केंद्र में स्थित है। हालांकि, वनप्लस 12 में पीछे बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल वनप्लस 11 जैसा ही दिया गया है। वनप्लस 12 में कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश को बाएँ कोने में शिफ्ट किया गया है।
91mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, अब वनप्लस 12 के डिजाइन में कोई महत्त्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा, हालांकि यह बाज़ार में कुछ बदलाव के साथ लॉन्च हो सकता है।
Read Also: Flipkart और Amazon पर शुरू होगी धमाकेदार सेल, बेहद कम कीमत पर iPhone 14 खरीदने का मौका
अपने बजट में ढूंढ रहें हैं अच्छा मोबाइल तो यहां देखें टॉप 5 स्मार्टफोन्स, मात्र 20 हजार की रेंज में