सोशल मीडिया पर बाबा का ढाबा और कांजीबड़े वाले बाबा का ढाबा के बाद एक ऐसी बुज़ुर्ग दंपति की कहानी वायरल हो रही है, जिसे सुनकर कोई ख़ुद को मदद करने से रोक नहीं पाएगा और लोग उनकी मदद कर भी रहे हैं। वैसे आजकल कुछ लोगों के दिमाग़ पर ऐसी है’वा’नि’यत छाई हुई है कि लोग अपने माता पिता को भी नहीं बख्श रहे हैं।
कहाँ की है यह घटना
यह घटना है दिल्ली के द्वारका के 70 साल के एक ऐसे बुज़ुर्ग दंपति की जिसके साथ ख़ुद उनके बेटे ने इतना ख़ौ’फ़’ना’क काम किया जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। ये दंपति दिल्ली के द्वारका इलाके में सड़क के किनारे चाय बेचते हैं। इनकी पूरी कहानी को विशाल शर्मा नाम के एक यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
शराबी बेटे ने घर से निकाल दिया
इस वीडियो के जरिए वह दंपति बता रहे हैं कि उनके ख़ुद के शराबी बेटे ने ही उन्हें घर से निकाल दिया। घर से तो निकाला ही और साथ ही साथ अपने बुज़ुर्ग पिता का हाथ भी तोड़ दिया। बेटे के साथ-साथ बुज़ुर्ग दंपति के दामाद ने भी उनके साथ बदतमीजी की।
सड़कों पर भुट्टे भी बेचे
सड़क पर आने के बाद उन दोनों ने कुछ महीने तक भुट्टे भी बेचे हैं। लेकिन बाद में उनकी बेटी ने अपने माता-पिता कि मदद की और उनके लिए एक छोटी-सी चाय की दुकान खोल दी जहाँ वह चाय बेचते हैं, जो सुभाष अपार्टमेंट्स फेज 1 द्वारका के पास है।
डॉक्टर्स से की मदद की अपील
विशाल ने इस बुज़ुर्ग दंपति की कहानी को शेयर करते हुए खासकर डॉक्टर से अपील की है कि वह इनकी इलाज़ में मदद करें, ताकि इनका हाथ ठीक हो जाए। उन्होंने ख़ुद भी उन्हें कुछ आर्थिक मदद की है और साथ ही साथ लोगों से भी गुजारिश की है कि आप लोग इनकी मदद करें।
एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने भी पता पूछा
विशाल ने जब अपने इंस्टाग्राम पर इस कहानी को शेयर किया तब उनके इस पोस्ट पर मशहूर अभिनेत्री महिमा चौधरी ने भी कमेंट किया और इनसे उस बुज़ुर्ग दंपति का एड्रेस पूछा जिससे वह इनकी मदद कर सके। जिन-जिन लोगों तक उनकी ये कहानी विशाल के द्वारा पहुँची है, सभी लोग उन विशाल की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने एक इस कहानी को दुनिया के सामने लाया।
साथ ही लोग बातचीत के जरिए यह भी कह रहे हैं कि अगर आप के आस पास भी कोई ऐसी बुज़ुर्ग लोगों की कहानी हो तो आप ज़रूर शेयर करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक उनकी कहानी पहुँच सके और लोग उनकी मदद के लिए आगे आ सके।
आजकल सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ मिनटों में आपकी कहानी पूरी दुनिया तक पहुँच सकती है। इसलिए इसका हमेशा सदुपयोग करने की कोशिश करें ना कि दुरुपयोग।