ATM Franchise Business Idea : आजकल डिजिटल युग में हर कोई पॉकेट में कैश नहीं बल्कि ATM card लेकर घूमता है। ताकि कैश निकलवाना हो तो बैंक जाने की बजाय सीधा एटीएम मशीन से कैश निकलवा लें। रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार सरकारी अथवा निजी बैंकों के साथ ही व्हाइट एटीएम का संचालन करने वाली कुछ NBFC कंपनियाँ भी एटीएम मशीन लगवाती हैं। यह मशीन ज्यादातर मार्केट में सड़कों के किनारे पर अथवा रिहायशी इलाकों में लगाए जा रहे हैंं।
ATM मशीन लगाने के लिए बैंक या कंपनियाँ किराए पर जमीन या दुकान ले लेती है और उसके बदले में दुकान या जमीन के मालिक को हर महीने अच्छा खासा पेमेंट भी करती हैं। अगर आप भी अपनी जमीन पर एटीएम लगवाते हैं तो आपकी तगड़ी कमाई हो सकती है।
हर ट्रांजेक्शन पर मिलेगा कमीशन
आप भी ATM लगवा कर प्रतिमाह अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। बिजली व जमीन के रेंट के लिए बैंक और निजी कंपनियाँ 2 लाख रूपये तक की रकम दे देती हैं। कई कंपनियाँ उस ATM से होने वाले ट्रांजेक्शन के मुताबिक पेमेंट दिया करती हैं। टाटा इंडीकैश कंपनी ट्रांजेक्शन के अनुसार कमीशन देती हैं। मुथूट एटीएम तथा इंडिया वन एटीएम मशीन किराया देती हैं। अगर आपके ATM से 100 ट्रांजेक्शन हो जाते हैं तो हर महीने आपको 1 लाख रूपये तक कमीशन मिल सकता है।
ATM लगाने के लिए करना होगा आवेदन
हमारे देश में ऐसी कंपनियाँ हैं जो एटीएम मशीन लगाया करती हैं एटीएम मशीन लगाने वाली कंपनियाँ हैं–
- टाटा इंडिकैश एटीएम
- मुथूट एटीएम
- इंडिया वन एटीएम
Read Also: MMSKY Scheme : युवाओं के लिए सरकार ने शुरू की शानदार योजना, हर महीने मिलेंगे 8 से 10 हजार रुपए
चलिए जानते हैं कि इसके लिए आवेदन की क्या प्रोसेस है?
पहले आपको बैंक में जाकर बताना होगा कि आपके पास ATM के लिए एक जगह खाली है, प्राइवेट कंपनियों में तो आप वेबसाइट के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं। यह 5 चीजें हैं आवश्यक-
- 80 से 100 स्क्वायर फीट की जगह
- V-set लगाने के लिए कंक्रीट से बनी फ्लेट रूफ
- V-set लगाने हेतु अथोरिटी का NOC होना चाहिए.
- 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन
- इसके साथ ही साइनेज स्पेस भी होना जरूरी है।
इन स्थानों पर होनी चाहिए जमीन
जिन स्थानों के पास सड़क किनारे, या किसी शॉपिंग कॉम्पलेक्स में दुकान या जमीन है तो आपकी जमीन 50 से 80 स्क्वायर फुट होनी चाहिए. जमीन ग्राउंड फ्लोर में होनी आवश्यक है और बाहर बेहतर पार्किंग की सुविधा भी होनी चाहिये। साथ ही आपकी जमीन ऐसी जगह पर हो जहाँ लोग आसानी से पहुँच सके. आप जिस जगह पर एटीएम मशीन लगवा रहे है उस जगह कि छत मजबूत होनी चाहिए. वहाँ पूरा दिन बिजली भी आनी चाहिए.
कंपनियाँ कराएंगी लीज एग्रीमेंट
Tata Indicash ATM, Muthoot या India One ATM में आवेदन से पूर्व एक लीज पर हस्ताक्षर कराते हैं। फिर समय ख़त्म होने तक इसके बाद इसे 3 से 5 साल के बाद रिन्यू कराना होगा।
Read Also: नोएडा-गाजियाबाद से कानपुर तक की यात्रा करना हुआ आसान, मात्र 3 घंटे में कर सकेंगे अपनी यात्रा पूरी