Guidelines For House On Rent : आज कई ऐसे लोग हैं जो बड़े-बड़े मकान बनाकर उसे किराए पर लगाकर लाखों रुपए कमाते हैं, पर आपकी यह गलती आपको सीधे जेल पहुंचा सकती हैं. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के एसपी धर्मेंद्र सिंह ने किराए के मकान देने वाले मकान मालिकों की अपील करते हुए बताया है कि जो मकान मालिक दूर शहर और राज्य से आए किरायेदारों को भाड़े पर कमरा देते हैं वह किराएदार की सारी जानकारी अपने नजदीकी थाना में जमा कर दें, ताकि मकान मालिक और पुलिस दोनों की सुरक्षा व्यवस्था इससे बनी रहे. ऐसा फैसला इसलिए लिया गया है ताकि बाहर से आकर संदिग्ध लोग शहर में ना छुप पाए.
चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान
अपने बयान में उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में जिस तरह दूसरे जिलों या राज्य से लोग कामकाज या अन्य सिलसिले में बाहर से आ रहे हैं. ऐसे में मकान मालिकों की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ चुकी है. कमरा किराए पर देने से पहले उन्हें यह सारी बातें थाना में बतानी होगी, ताकि संदिग्ध तरीके से लोग किसी शहर में छिपकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम न दे सके. इसके लिए महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक ने हाउसिंग कॉलोनी में एक चेकिंग अभियान चलाया है.
मकान मालिक को करना होगा ये काम
मकान मालिक किराएदार के रूप में आने वाले लोगों से एक सत्यापन फॉर्म भरवा कर नजदीकी थाना में जमा करवा सकते हैं. इस सत्यापन फॉर्म को आप चाहे तो ऑनलाइन भी निशुल्क तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए आपको http://mahasamundpolice.gov.in पर विजिट करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपने इस प्रक्रिया को नजरअंदाज किया तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. इसलिए पहले ही सचेत हो जाएं.
Read Also: Business Idea : घर पर लगाइए ATM मशीन, हर महीने होगी लाखों की कमाई, जानें कैसे करना होगा आवेदन?
MMSKY Scheme : युवाओं के लिए सरकार ने शुरू की शानदार योजना, हर महीने मिलेंगे 8 से 10 हजार रुपए
PM Kusum Yojana : सोलर पंप लगवाने पर 75% तक सब्सिडी देगी सरकार, जान लीजिए आवेदन की अंतिम तिथि