Gold-Silver Price Today, 3 July 2023 : लगातार सोने- चांदी की बढ़ती कीमतों (Gold-Silver Price) में एक स्थिरता नजर आ रही है जो खरीदार के लिए एक शुभ संकेत है. अगर आप भी सोने- चांदी खरीदारी करने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय माना जा रहा है, क्योंकि इस वक्त मार्केट में सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में कोई बदलाव नहीं आया है. 22 कैरेट सोने की कीमत कल ₹54,150 प्रति 10 ग्राम थी और आज भी कीमतें स्थिर है.
वही 24 कैरेट सोने की अगर बात करें को इसकी कीमत कल ₹59,070 प्रति 10 ग्राम थी और आज इसकी कीमत भी स्थिर नजर आ रही हैं. वहीं चांदी की बात की जाए तो इस इसकी कीमत भी पूरी तरह से स्थिर नजर आ रही है जिस चांदी का दाम कल ₹71900 प्रति किलोग्राम था, आज भी इसकी कीमत स्थिर है.
ये है इन बड़े शहरों में Gold-Silver Price
देश के कुछ मुख्य शहरों में सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) पर अगर चर्चा करें तो चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 54440 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59350 प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54150, 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59070 है. कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54150 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59070 प्रति 10 ग्राम है. पटना में इस वक्त सोने की कीमत 54200 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59120 प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है.
मिस कॉल देकर जानें सोने का तजा भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट सोने का तजा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए लेटेस्ट रेट्स की जानकारी दे दी जाएगी. इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.