Business Idea: भारत के कई राज्यों में मॉनसून दस्तक दे चुका है, जिससे गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से होने वाले जल जमाव की वजह से आम लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है, जिसकी वजह से कई लोग समय पर ऑफिस नहीं पहुँच पाते हैं और उनकी सैलेरी कट हो जाती है।
लेकिन अगर आप चाहे तो इस मॉनसून के सीजन को मुनाफे वाले बिजनेस (Business) में तब्दील कर सकते हैं, जिसके लिए आपको छोटी-सी इंवेस्टमेंट करनी होगी। दरअसल मॉनसून में आम लोग बारिश से बचने के लिए वाटरप्रूफ बैग, छाता और रेनकोट आदि का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी शहर से लेकर गाँव तक हर जगह डिमांड होती है।
5 हजार रुपए में शुरू करें बिजनेस
ऐसे में अगर आप इन सब प्रोडक्ट्स को बेचने का बिजनेस (Business) शुरू करते हैं, तो इससे आपको 2 से 3 महीने के अंदर अच्छा खासा मुनाफा हो जाएगा। वहीं छाता एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल बारिश के अलावा धूप से बचने के लिए भी किया जाता है और इसकी बिक्री साल भर होती रहती है।
Read Also: हाईवे के पास घर बनवा रहे तो सही नियम जान लें अन्यथा घर भी जायेगा और मुआवजे का पैसा भी नहीं मिलेगा
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 5 से 10 हजार रुपए का निवेश करना होगा, जिसके तहत आप थोक में कच्चा माल खरीद कर मैन्युफैक्चरिंग का काम कर सकते हैं। इसके बाद उन प्रोडक्ट्स को खुद की दुकान खोलकर बेच सकते हैं या फिर उस सामान को लोकल दुकानदारों को बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।
इसके अलावा ऑनलाइन सेल एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि इन दिनों ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप 10 हजार रुपए का निवेश करके बिजनेस शुरू करते हैं, तो आप हर महीने 20 से 25 हजार रुपए घर बैठे कमा सकते हैं।
यह एक ऐसा बिजनेस (Business) है, जिसे शहरों के अलावा गाँव और कस्बों में भी शुरू किया जा सकता है। इसके लिए कच्चे माल को छाता, रेनकोट और वाटरप्रूफ बैग में बदल कर बाज़ार में बिक्री के लिए भेजा जाता है, जबकि एक बार क्लाइंट बन जाने के बाद सामान की बिक्री के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है।
Read Also: भारतीय रेलवे में कैसे बनते हैं ड्राइवर और लोको पायलट, कितनी मिलती है सैलरी, जानें पूरी डिटेल्स