Electric Bike : अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन बाज़ार ज्यादा में ज्यादा ऑप्शन न होने की वजह से परेशान हैं तो आपकी यह समस्या अब हल हो सकती है। दरअसल Oben नामक टू व्हीलर निर्माता कंपनी ने एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है, जिसे Oben Rorr नाम दिया गया है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे सिर्फ 30 हजार रुपए की डाउन पेमेंट देकर घर लाया जा सकता है, जबकि इसकी कीमत 1.49 लाख रुपए है। Obern Rorr को ऑनलाइन प्री बुक किया जा सकता है, जिसकी डिलीवरी जुलाई महीने से शुरू हो जाएगी।
Oben Rorr के दमदार फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय सड़कों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो फुल चार्ज होने पर 187 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती है। वहीं Oben Rorr को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में सिर्फ 2 घंटे का समय लगता है, यानी इस बाइक को 1 मिनट चार्ज करने पर 1 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।
Read Also: युवाओं की पसंदीदा बाइक RX 100 की जल्द होगी वापसी, लॉन्च को लेकर Yamaha के चेयरमैन का आया बयान
इस ई-बाइक में लिथियम फास्फेट बैटरी दी गई है, जो 12.3 bhp का पावर जनरेट करती है और वॉटर एंड डस्ट प्रोटेक्शन के साथ आती है। Oben Rorr की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है, जिसे 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 3 सेकेंड्स का वक्त लगता है।
Oben Rorr में स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी के साथ जियो फेसिंग और ड्राइवर अलर्ट सिस्टम मिलता है, जबकि इसमें इमरजेंसी अलॉर्म भी लगा हुआ है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति बाइक को चोरी करने या फिर उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है, तो बाइक के सभी एक्सेस ऑटोमेटिक बंद हो जाएंगे। इस बाइक के दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जिसकी वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगाने के दौरान दुर्घटना का खतरा कम हो जाता है।