AC Using Tips : पावर सेविंग मोड का ऑप्शन आपने ज़रूर देखा होगा, मगर मोबाइल फोन में। हम आपको अपने इस लेख के जरिए एयर कंडीशनर के पावर सेवर फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपकी बिजली की खपत भी कम होती है।
पहले के एयर कंडीशनर (AC) में सीमित कूलिंग विकल्प मिलते थे, लेकिन आज AC में कई अलग-अलग मोड मिलते हैं। तब पावर सेवर फीचर / एनर्जी सेवर मोड भी उपलब्ध नहीं था, लेकिन अब सभी एसी में उपलब्ध है। एयर कंडीशनर के इस नए पावर सेवर फीचर से रूम के कूलिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। हम AC का जितना टेंपरेचर सेट करते है, पूरी रात उसी तापमान को मेंटेन रखता है।
AC में कैसे काम करता है, पावर सेवर मोड
पावर सेवर फीचर के अनुसार, हम AC के लिए जितना टेम्परेचर सेट करते हैं, वह कमरे का टेम्परेचर उतना ही कर देता है। जब AC और कमरा दोनों का टेंपरेचर एक समान हो जाता, कंप्रेसर और पंखा अपने आप बंद हो जाते हैं। जैसे ही कमरा का तापमान सेट टेंपरेचर लेवल से ऊपर जाता, कंप्रेसर और पंखा दोनों दुबारा से ऑन हो जाते।
Read Also: एक दीवार पर न लगाएं AC और Smart TV, वरना हो सकता है भारी नुकसान
कूल मोड से कैसे अलग है पावर सेवर मोड
एयर कंडीशनर (AC) में कूल मोड में कूल मोड डिफॉल्ट मोड होता है, जो स्प्लिट और विंडो एसी दोनों में उपलब्ध है। कूल मोड के थर्मोस्टेट सेटिंग के अनुसार जरूरी तापमान तक पहुँचने के बाद कंप्रेसर बंद हो जाता है, जबकि पंखा घूमता रहता है, लेकिन जब एयर कंडीशनर को पावर सेवर मोड पर सेट किया जाता है, तो पंखा और कंप्रेसर एक साथ के साथ बंद हो जाते हैं।
Read Also: मानसून में इस मोड पर चलाना चाहिए AC, चिपचिपी गर्मी से तुरंत मिलेगा छुटकारा