Nothing Phone 2: आज के टेक्नोलॉजी भरे युग में स्मार्ट फोन्स में अलग-अलग फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिसके तहत Nothing कंपनी ने ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन (Transparent Smartphone) लॉन्च करने का फैसला किया है। इस स्मार्टफोन को Nothing Phone 2 नाम दिया गया है, जिसकी प्री-बुकिंग 30 जून यानी आज से शुरू हो गई है।
अगर आप इस ट्रांसपेरेंट फोन (Nothing Phone 2) को खरीदना चाहते हैं, तो आप सिर्फ 2 हजार रुपए खर्च करके Nothing Phone 2 की एडवांस बुकिंग करवा सकते हैं। इसके लिए नथिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री-बुकिंग का ऑप्शन मिल जाता है, जबकि फ्लिपकार्ट पर इस फोन की एडवांस बुकिंग हो रही है।
Nothing Phone 2 की प्री बुकिंग के ढेर सारे फायदे
Nothing Phone 2 की प्री बुकिंग करवाने पर ग्राहक को काफी ज्यादा फायदा मिलता है, जिसमें चुनिंदा बैंक के कार्ड्स पर डिस्काउंट ऑफर शामिल है। वहीं कई ग्राहकों को कंपनी की तरफ से प्री बुकिंग करवाने पर 2,499 रुपए का 45 वॉट वाला चार्जर डिस्काउंट प्राइज में 1,499 में दिया जाता है, जिससे पैसों की बचत होती है।
इसी तरह Nothing Phone 2 के स्क्रीन प्रोटेक्टर की कीमत 499 रुपए है, जो प्री बुकिंग ऑफर के तहत 399 रुपए में मिल जाता है। इतना ही नहीं Nothing Phone 2 की प्री बुकिंग करवाने पर ईयर फोन्स 4,250 रुपए के डिस्काउंट प्राइज पर मिलते है, जबकि इन ईयर फोन्स की असल कीमत 8,499 रुपए है।
ऐसे में अगर आप Nothing Phone 2 की प्री बुकिंग करवाते हैं, तो आप इन विभिन्न डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। वहीं ग्राहक 11 जुलाई 2023 को रात 9 बजे इस स्मार्ट फोन के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं, जिसमें बैंक और कैशबैक ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है।
Nothing Phone 2 Features
Nothing Phone 2 में 6.7 इंच की पंच होल स्क्रिन मिलती है, जबकि इसमें 4,700 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। यह स्मार्ट फोन ड्यूल कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 8th प्लस टेक्नोलॉजी से लेस है, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है और इस ट्रांसपेरेंट फोन की कीमत 40,000 रुपए तक हो सकती है।
Read Also: iPhone 13 पर भारी भरकम छूट दे रहा है फ्लिपकार्ट, सिर्फ 24,999 रुपए में खरीद सकते हैं ड्रीम फोन