Portable Banana Shape Umbrella : भारत के कई राज्यों में रिमझिम बारिश की शुरुआत हो चुकी है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन बारिश अपने साथ कई तरह की मुश्किलें लेकर आती है, जिसकी वजह से सड़कों पर जल भराव की वजह से जाम लग जाता है और अचानक होने वाली बारिश में लोग भीग जाते हैं।
ऐसे में बारिश में भीगने की वजह न सिर्फ तबीयत खराब होती है, बल्कि वायरल इंफेक्शन होने का खतरा भी बढ़ जाता है, लिहाजा मॉनसून सीजन में छाता रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको यूनिक छाते के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका साइज और डिजाइन हू-ब-हू एक केले की तरह लगता है।
Portable Banana Shape Umbrella
यह एक फोल्डेबल छाता है, जिसे केले के डिजाइन में तैयार किया गया है और इसकी आकार सिर्फ 10 इंच है। लेकिन जब इस छाते को खोला जाता है, तो इसका साइज 35 इंच तक बढ़ा हो जाता है। इस छाते को बहुत ही आराम से पॉकेट या हैंडबैग में कैरी किया जा सकता है, जिसका वजन भी बहुत ही कम होता है।
(Amazon से बचत में Portable Banana Shape Umbrella यहां से खरीदें – GET THIS)
इस फोल्डेबल छाते को आप Amazon से खरीद सकते हैं, जिसकी असल कीमत 999 रुपए है। लेकिन Amazon इस छाते पर डिस्काउंट दे रहा है, जिसके बाद आप इस छतरी को सिर्फ 679 रुपए में खरीद सकते हैं। ऐसे में यह छोटा-सा छाता न सिर्फ आपको बारिश में भीगने से बचाएगा, बल्कि इसका इस्तेमाल करने पर आप स्टाइलिश भी लगेंगे।
Read Also: Best Mileage Bike: 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर दौड़ती है ये बाइक, कीमत सिर्फ 54 हजार रुपए