RBI: भारत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) पैसों के लेनदेन से सम्बंधित नियम कानूनों पर नजर रखता है, जिसके तहत अगर कोई बैंक या नागरिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाती है। ऐसे में हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश के तीन बड़े बैंकों पर कार्यवाही करते हुए उनके ऊपर भारी जुर्माना लगाया है।
इनमें एक्सिस बैंक (Axis Bank), जम्मू एंड कश्मीर बैंक (Jammu and Kashmir Bank) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) का नाम शामिल है, जो आरबीआई (RBI) की गाडइलाइंस का पालन नहीं कर रहे थे। इस कार्यवाही के तहत जम्मू एंड कश्मीर बैंक पर 2.5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है, जबकि बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर 1.45 करोड़ और एक्सिस बैंक पर 30 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) का कहना है कि यह तीनों बैंक नियमों का उल्लंघन करते हुए ग्राहकों के लेन देन के प्रक्रिया का साथ छेड़छाड़ कर रहे थे, जिसकी वजह से उनके ऊपर जुर्माना लगाय गया है। वहीं एक्सिस बैंक ने क्रेडिट कार्ड के लेन देन पर ग्राहकों से बेवजह के शुल्क वसूल किए थे, लिहाजा आरबीआई ने बैंक पर जुर्माना लगा दिया।
Read Also: घर खरीदने के सपने को करें सच, DDA दे रहा दिल्ली में घर खरीदने का मौका, मात्र 10 लाख से शुरू