Vivo Y36 4G Launch in India: भारतीय बाजारों में Vivo के स्मार्ट फोन की बिक्री बहुत ज्यादा होती है, जिसकी Y सीरीज को काफी लोकप्रिय हुई है। ऐसे में वीवो ने Y36 स्मार्ट फोन को लॉन्च किया है, जो एक मिड रेज का फोन है और यह 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
Vivo Y36 में 6.64 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है। इस स्मार्ट फोन में 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जबकि इस फोन को ब्लैक और वाइब्रेंट गोल्ड जैसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Vivo Y36 में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा लेंस मिलता है। वहीं इस स्मार्ट फोन में 5, 000 mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जो 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 15 मिनट में 0 से 30 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
Read Also: सैमसंग गैलेक्सी F54 5G की बिक्री आज से शुरू, 108MP का कैमरा और 6000mAH की दमदार बैटरी
Vivo Y36 में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जबकि इस स्मार्ट फोन की कीमत 16,999 रुपए है। लेकिन अगर आप फ्लिपकार्ट से Vivo Y36 की खरीद करते हैं, तो आपको 1,500 रुपए तक कै कैशबैक मिल सकता है। वहीं एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 500 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है।