EV Charging Station Business Idea: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियाँ इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ लॉन्च कर रही हैं। वहीं भारत जैसे देश में पेट्रोल वाहनों की संख्या ज्यादा है, जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक कार और टू व्हीलर्स के लिए चार्जिंग प्वाइंट्स की समस्या रहती है।
ऐसे में अगर आप स्टार्टअप करने के बारे में सोच रहे हैं, तो चार्जिंग स्टेशन (EV charging station) खोलना एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इन चार्जिंग प्वाइंट्स पर इलेक्ट्रिक कार और टू व्हीलर्स को चार्ज करने की सुविधा मिलती है, जिससे हर महीने मोटी कमाई की जा सकती है।
कैसे शुरू करें EV charging station का बिजनेस?
देश में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले लोगों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, जिन्हें चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट्स की कमी है। ऐसे में अगर आप चार्जिंग स्टेशन का व्यापार (EV charging station business) शुरू करते हैं, तो इसके लिए आपको सड़क या हाई-वे पर 100 स्क्वायर फीट का खाली स्पेस खोजना होगा।
शहर में 3 किलोमीटर के दायरे में कोई दूसरा चार्जिंग स्टेशन नहीं होना चाहिए, तबकि हाई-वे पर 25 किलोमीटर के दूरी पर चार्जिंग स्टेशन नहीं हो सकता है। यानी एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के बीच 3 से 25 किलोमीटर की दूरी होना अनिवार्य है, तभी आप इस बिजनेस में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Read Also: जन सेवा केंद्र शुरू करके हर महीने कर सकते हैं मोटी कमाई, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
देश में EV charging station खोलने के लिए भारत सरकार की तरफ से फ्री ईवी लाइसेंस (Free EV License) दिया जाता है, जबकि गाड़ियों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग डिवाइस खरीदने पड़ते हैं। वहीं स्टेशन पर गाड़ियों को पार्क करने के लिए खाली जगह की जरूरत होती है, ताकि एक साथ कम से कम 3 से 4 गाड़ियों को चार्ज किया जा सके।
ऐसे में अगर आप चार्जिंग स्टेशन (EV charging station) खोलना चाहते हैं, तो इस काम के लिए कम से कम 50 लाख रुपए का निवेश करना होगा। चार्जिंग प्वाइंट पर स्लो और फास्ट चार्जिंग के विकल्प मौजूद होते हैं, जिससे कम समय में ज्यादा कमाई की जा सकती है। इसके साथ ही आपको लेबर, बिजली और विज्ञापन आदि में भी पैसा खर्च करना होगा, जिसके बाद आप रोजाना 3 से 4 हजार रुपए की कमाई आराम से कर सकते हैं।