Top 3 Electric Bike: देशभर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से अधिकतर लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुझान दिखा रहे हैं। यही वजह है धीरे-धीरे भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का बोलबाला होता जा रहा है। हर सेगमेंट में कंपनियाँ भी खूब धड़ाके से इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर रही हैं। ऐसे में हम आपके लिए तीन ऐसी बाइक लेकर आए हैं जो इलेक्ट्रिक हैं और हाई परफॉर्मेंस के साथ आती हैं। इनमें दमदार रेंज और कई कमाल के फीचर्स मिल जाते हैं तो चलिए जान लेते हैं इनके बारे में।
Matter Aera Electric Bike
वाहन निर्माता कंपनी Matter Moter ने Matter Aera Electric Bike को साल 2023 के शुरुआती महीने में ही लांच किया था, इस मोटरसाइकिल में कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। इसको एक बार चार्ज करने के बाद 125 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें फीचर्स के तौर पर 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, एक्सीडेंट डिटेक्शन, डबल डिस्क ब्रेक, जियो फेसिंग, कॉलिंग फीचर की सुविधा दी गई है। वहीं इसकी कीमत 1 लाख 73 हजार 999 रुपये से शुरू होती है।
Read Also: Tata Nano EV: जल्द देखने को मिलेगा टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक रूप, देगी 300 किमी की रेंज
Komaki Ranger Electric Bike
अगर आप क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं वह भी इलेक्ट्रिक वर्जन में तो यह Komaki Ranger आपके लिए ही है। इस मोटरसाइकिल में कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। एक बार चार्ज करने पर यह 180 से 200 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इसमें फीचर्स के तौर पर डिजिटल डिस्प्ले, तीन राइडिंग मोड जिन्हें आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा, क्रूज कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल और रिवर्स कंट्रोल के साथ डबल ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है। इसकी कीमत 1.68 लाख एक्स शोरूम है।
Tork Kratos Electric Bike
Tork Kratos Electric Bike को बेहद ही स्टाइलिश लुक के साथ पेश किया जाता है। इसमें भी कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी दावा करती है कि इसे 1 घंटे में 105 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है वहीं 3.5 सेकंड में यह जीरो से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी रेंज 180 किलोमीटर बताई गई है। इसमें डबल डिस्क ब्रेक, डुएल चैनल एबीएस, क्रूज कंट्रोल और डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत की बात करें तो यह 1.31 हजार रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर आती है।