Wrong Fuel: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में पेट्रोल और डीजल दो तरह के फ्यूल इंजन बनाए जाते हैं, जिन्हें कार में सेट करके उसकी मार्केट वैल्यू तय की जाती है। ऐसे में पेट्रोल वाले इंजन में पेट्रोल और डीजल वाले इंजन में डीजल डाला जाता है, जिससे कार की अच्छी माइलेज और परफोर्मेंस देती है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर पेट्रोल वाले इंजन में डीजल डाल दिए जाए, तो कार क्या होगा। क्या उस स्थिति में कार चलने लायक होगी या फिर उसका इंजन खराब हो जाएगा। यह कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।
डीजल गाड़ी में पेट्रोल डालने का असर (Petrol In Diesel Engine Car)
Petrol In Diesel Engine Car: अगर आपकी गाड़ी डीजल वाली है और उसमें गलती से पेट्रोल डाल दिया जाता है, तो उस स्थिति में पेट्रोल डीजल के साथ मिक्स हो जाएगा। यह भी संभव है कि पेट्रोल और डीजल सोलवेंट हो जाए, जिसकी वजह से इंजन पर बुरा असर पड़ सकता है।
दरअसल डीजल वाली गाड़ी में पेट्रोल डालने पर उसके विभिन्न पार्ट्स में घर्षण पैदा होने लगता है, जबकि इंजन पर ज्यादा जोर पड़ता है। ऐसे में अगर कार को चलाया जाता है, तो इंजन कभी भी फुंक सकता है या फिर काम करना बंद कर देगा। जिसकी वजह से कार बंद हो जाएगी और इंजन बुरी तरह से डैमेज हो सकता है।
Read Also: Hero HF Deluxe और Honda Shine 100 इन दोनों बाइक में से कौन है आपके लिए बेहतर, जाने
पेट्रोल वाली कार में डीजल का असर (Diesel In Petrol Engine Car)
Diesel In Petrol Engine Car: वहीं अगर पेट्रोल वाली कार में गलती से डीजल डाल दिया जाएगा, तो उसका इंजन कुछ ही देर में काम करना बंद कर देगा। दरअसल पेट्रोल वाली कार को स्टार्ट होने के लिए स्पार्क की जरूरत होती है, जो उसे पेट्रोल से मिलता है। लेकिन जब कार में डीजल डाल दिया जाएगा, तो उसे वह जरूरी स्पार्क नहीं मिल पाएगा और इसकी वजह से कार स्टार्ट ही नहीं होगी।
अगर कार में लंबे समय तक डीजल रहता है, तो उसकी वजह से इंजन को नुकसान पहुँच सकता है। इसलिए अगर पेट्रोल पंप में गलती से पेट्रोल कार में डीजल डाल दिया जाए, तो टैंक को तुरंत खाली करवा लें वरना आपकी कार और इंजन को नुकसान पहुँच सकता है।