iQoo Neo 7 Pro Launch Date: आइक्यू के द्वारा जल्द ही भारतीय मार्केट में Neo 7 Pro को पेश किया जाएगा। ये फोन 4 जुलाई को दस्तक देने वाला है लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आ चुकी है। हालांकि कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर इसके स्पेक्स और कीमत के बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन इसकी कई डिटेल सामने आ चुकी हैं जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इसके संभावित स्पेक्स और फीचर्स की डिटेल।
IQoo Neo 7 Pro Expected Specifications
हाल ही में इस फोन को कंपनी की साइट पर टीज किया गया है। जिसके आधार पर इसके स्पेक्स को देखें तो इसको वीगन लैदर बैक पैनल के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप देखने को मिल सकता है। परफॉर्मेंस के लिहाज से इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8प्लस जेन 1 Soc प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
IQoo Neo 7 Pro फोन में कंपनी की तरफ से 6.78 इंच की अमोलेड पैनल के साथ आने वाली डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। जिसको फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा।
Read Also: VIVO X90S की पहली तस्वीर आई सामने, फीचर्स के मामले में ऑलराउंडर है यह फोन
IQoo Neo 7 Pro Camera And Battery
कैमरा के लिहाज से देखें तो इसमें बैक पैनल पर 50-मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा जबकि 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस देखने को मिल सकता है जबकि सेल्फी की कमी पूरी करने के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
बैटरी की बात करें तो इस फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। iQoo Neo 7 Pro फोन में 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। कंपन्नी के अनुसार यह फोन 120W के फास्ट चार्जिंग तकनीक के कारण सिर्फ 8 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगी।
IQoo Neo 7 Pro Price
इसकी संभावित कीमत के बारे में बात करें तो इसे 38,000 हजार रुपये से लेकर 42,000 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है तो इनमें फेरबदल भी हो सकता है।