Mahindra Thar: भले ही हमारी सड़कें कितनी भी आधुनिक हो चुकी हैं लेकिन आज के समय में हाइवे पर ड्राइविंग करना बहुत मुश्किल काम है। छोटी-सी लापरवाही को बड़ी घटना में तब्दील होने में देर नहीं लगती है। ऐसे में हर समय सतर्क रहने की जरूरत होती है। अक्सर हाईवे पर छोटी-छोटी लापरवाही की वजह से बड़े-बड़े हादसों को हमने होते देखा है। इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक ट्रैक्टर और महिंद्रा थार एक दूसरे से जोरदार तरीके से भिड़ जाती हैं।
यहाँ हुआ हादसा
इस वीडियो में देखा गया एक ट्रैक्टर हाईवे पर रॉन्ग साइड से आ रहा होता है वहीं दूसरी तरफ से एक थार स्पीड में आ रही होती है जब इन दोनों की टक्कर होती है तो ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ जाते हैं बता दें, इस वीडियो को प्रतीक सिंह नाम के एक यूजर ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। वीडियो ऊना-भावनगर हाईवे गुजरात का बताया गया है। यूजर के मुताबिक यह घटना शाम को लगभग 7: 30 बजे हुई।
Read Also: मारुति जिम्नी VS महिंद्रा थार में किसका इंजन है शक्तिशाली, किसमें मिलता है बेहतर माइलेज, यहां जानिए
गलत दिशा में चलने की वजह से हुआ हादसा
जैसा वीडियो में देखा गया एक तरफ से ट्रैक्टर आ रहा था जो कि गलत साइड पर था वहीं दूसरी तरफ से स्पीड में महिंद्रा थार आ रही थी और दोनों को ही संभलने का मौका नहीं मिलता है। इतने में थार ट्रैक्टर से जाकर टकरा जाती है। हालांकि, यह कंफर्म नहीं है कि ट्रैक्टर गलत दिशा से ही आ रहा था कि नहीं, इस यूजर के द्वारा कहा गया कि थार की स्पीड बहुत तेज थी, जिसकी वजह से जब इन दोनों की टक्कर हुई तो काफी भी भयावह मंजर था।
यूज़र ने आगे कहा कि टक्कर होने के बाद एसयूवी थार का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया। जबकि पहिए, फ्रंट, बंपर ग्रिल रेल बोनट काम करने की स्थिति में नहीं है। वहीं ट्रैक्टर की बात करें तो ट्रैक्टर में भी बहुत नुकसान हुआ है। ट्रैक्टर के टक्कर के बाद दो टुकड़े हो गए। जो बीच सड़क पर पड़ा हुआ नजर आ रहा है। यहाँ तक की वीडियो में दिख रहा है ट्रैक्टर के पहिए भी नहीं है लेकिन गनीमत रही कि महिंद्रा थार में जितने भी लोग शामिल थे उनको ज्यादा चोट नहीं आईं।