जब हम कार खरीदने की प्लानिंग करते हैं तो हमारे जहन में उससे लाभ लेने के कई सारे तरीके आते हैं हालांकि, क्या कभी आपने सोचा कोई कार ऐसी भी है जिसमें आप सो सकें, पार्टी कर सकें यहाँ तक कि आप उसमें घर की तरह रह सकें। साथ में कैंपेन करने का मन हो तो कैंपिंग के लिए भी उसे इस्तेमाल कर सकें।
आपके दिमाग में यह सवाल भले ही नहीं आया हो लेकिन एक गाड़ी ऐसी है जो यह सारी जरूरतें पूरी करती है जी हाँ, हम Mercedes Benz के द्वारा ऑफर की जाने वाली मार्को पोलो (Marco Polo) के बारे में बात कर रहे हैं। चलिए फिर आपको इसके बारे में डिटेल में बता देते हैं।
Mercedes Benz Marco Polo
जिस गाड़ी के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं उसको Mercedes Benz कंपनी के द्वारा फिलहाल जर्मनी और यूरोप के बाजारों में सेल किया जाता है। इस गाड़ी का नाम Marco Polo है। गाड़ी में वह तमाम सुविधाएँ दी गई हैं जो एक लग्जरी आदमी चाहता है। 4 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ आने वाली यह गाड़ी जरूरत पड़ने पर एक रिक्लाइनर बेड स्टाइलशीट में कन्वर्ट हो जाती है। इसमें 12 मेमोरी फंक्शंस के साथ मसाज वेंटिलेशन और रियर में सभी को कंट्रोल करने के लिए वैक्सिंग पर कंसोल दिए गए हैं।
No need for a home if you have this Mercedes-Benz SUV😊
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) June 11, 2023
pic.twitter.com/vhlbWBk7Ku
मूवी का भी ले सकते हैं आनंद
इस गाड़ी में वकायदा आप सोते हुए एंटरटेनमेंट का भी पूरा लुफ्त उठा सकते हैं। इसमें रूपड्रॉप स्क्रीन दिया गया है जिसको टीवी और कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। कार में 12 स्पीकर्स प्रदान किए जाते हैं जो बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी देते हैं। गाड़ी की डिजाइनिंग कुछ इस तरीके से की गई है कि जब कोई इस गाड़ी में मस्ती करता है तो गाड़ी चलाने वाले पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है यानी कि वह बिना डिस्टर्ब के ड्राइव कर सकता है।
Read Also: WagonR, ब्रेजा, बोलेरो और स्विफ्ट को लोगों ने कर दिया नजरअंदाज, इस गाड़ी की हुई है जमकर खरीदारी
ऑफिस का भी काम करेगी गाड़ी
आपको जानकर आश्चर्य होगा, इस गाड़ी में एक लैपटॉप ट्रे भी दी गई है। जिस पर आप लैपटॉप रखकर आसानी से ऑफिस का काम निबटा सकते हैं। इसके पीछे वाली सीट 360 डिग्री रोटेट हो जाती है वहीं इसमें डिनर करने के लिए भी सुविधा दी गई हैं। इस गाड़ी में आप अपने परिवार के साथ डिनर कर सकते हैं। कंपनी के द्वारा इस गाड़ी को दो वेरिएंट में ऑफर किया जाता है। जिसमें पहला एग्जीक्यूटिव वेरिएंट है जबकि दूसरा कैंपिंग एडिशन वेरिएंट है। इस वेरिएंट में आप टेंट भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
Mercedes Benz Marco Polo Price
जाहिर तौर पर जब इस गाड़ी में इस तरह की लग्जरी सुविधाएँ दी गई हैं तो इसकी कीमत भी करोड़ों में है। इंडियन करेंसी के हिसाब से इस गाड़ी का बेस वेरिएंट डेढ़ करोड़ के आस-पास आता है वही इंपोर्ट करवाने के बाद इसकी कीमत लगभग 3 करोड के आस-पास हो जाती है।
Read Also: कुछ ऐसी दिखती है महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार, फर्स्ट लुक देखकर आप भी हो जाएंगे फैन