वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है जिसकी वजह से आम लोग ई-साइकिल, ई-स्कूटर और ई-कार की तरफ रूख कर रहे हैं। लेकिन अगर आपके पास पुराना और नॉर्मल साइकिल मौजूद है, तो आप उसे बहुत ही आसानी से इलेक्ट्रिक साइकिल में तब्दील कर सकते हैं।
इसके लिए आपको GBoost कंपनी की GBoost V8 कन्वर्जन किट का सहारा लेना होगा, जो नॉर्मल साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल बना देती है। इस कंवर्जन किट को सिर्फ 10 मिनट के अंदर साइकिल में इंस्टॉल किया जा सकता है, जिसकी वजह से ग्राहक के समय और ऊर्जा दोनों की बचत होती है।
GBoost V8 किट देती है 91 किलोमीटर की रेंज
इतना ही नहीं इस कंवर्जन किट को ग्राहक खुद ही साइकिल में इंस्टॉल कर सकते हैं, जिसके लिए किसी तकनीकी नॉलेज या फिर टूल की जरूरत नहीं पड़ती है। V8 किट के साथ एक नोट मौजूद होता है, जिसे पढ़कर आप खुद ही साइकिल में किट को लगा सकते हैं और उसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Read Also: पुराने स्कूटर में लगाए CNG किट, 70 पैसों के खर्च में मिलेगा 1 KM का माइलेज, खूब होगी पैसों की बचत
इस किट में ग्राहक को विभिन्न क्षमताओं वाले बैटरी ऑप्शन मिल जाते हैं, जिसमें 250WH, 375WH और 453WH का पैक शामिल है। यह किट साइज में बहुत ही छोटी होती है, जिसका वजन सिर्फ 950 ग्राम है। ऐसे में अगर आप 250WH पैक वाली किट खरीदते हैं, तो इससे आपकी साइकिल को 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रेंज मिल जाएगी।
वहीं 375WH में 73 किलोमीटर और 453WH में 91 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय की जा सकती है, जबकि इस किट के जरिए साइकिल को शहर की सामान्य सड़कों के अलावा पहाड़ों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि ऑफ रोडिंग के लिहाज से यह किट मजबूत नहीं है, इसलिए साइकिल चलाते वक्त रफ्तार का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है।